हांसी ,  23  मार्च । मनमोहन शर्मा 

आज के दिन 23 मार्च को भारत देश के 3 वीर क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था और हमारे देश की तीनों क्रांतिकारी हंसते फांसी पर झूल गए थे तीनों शहीदों ने अंग्रेजी हुकूमत की नीव हिला दी थी आज हम शहीदों को नमन करते हैं 

. रामायण टोल पर शहीदों की श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी युवा किसान नेता कुलदीप खरड़ ने एक सयुक्त बयान में कहा कि एक बार फिर भारत देश को क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की जरूरत पड़ चुकी है  अंग्रेजी हुकूमत के समय देश के लिए जान देने वाले शहीदों के वंशज आज अपनी जमीन बचाने के लिए करीब 125 दिन से धरने पर बैठे हैं । हमारे देश को आजाद करवाने के लिए हमारे क्रांतिकारी नेताओं के वंशज परेशान हैं और उस समय अंग्रेजों की गुलामी करने वाले अंग्रेजों के मुखबिरी करने वाले लोग सत्ता में बैठे हैं सत्ता का सुख भोग रहे हो उस समय देश को आजाद करवाने के लिए नौजवानों ने अपनी जान दी थी आज देश के किसान मजदूर व्यापारी अपने आप को बचाने के लिए एक बार फिर बलिदान देने के लिए तैयार हैं अब तक 300 के करीब किसान अपनी शहादत दे चुके हैं लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांगें नहीं मानी है सरकार मौन धारण करें बैठी है आज हम भारत देश के सभी नोजवान शहीदों के लिए नमन करते हैं आज के दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री अंग्रेजों के अफसर जनरल डायर की तरह काम कर रहे हैं। इस सरकार ने अंग्रेजी हुकूमत की याद ताजा कर दी है इतना जुलम तो अंग्रेजी राज में भी नहीं हुआ जितना आज यह सरकार किसानों मजदूरों पर कर रही है आज यह सरकार किसानों को मजदूरों को व्यापारियों को बर्बाद करने में लगी हुई है जो देश के सबसे बड़े गद्दार थे आज वह देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठे हुए हैं विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत देश के किसानों को खत्म करने का काम कर रहे हैं  हैं ।

इस अवसर सुभाष, राजा फौजी, अमित रामायण ,मंजीत सहरावत, बिंदर,रामबिलास जांगड़ा ,सुखबीर खरड़, रोशनी देवी ,गुडी देवी, नवदीप, सूबेदार दलीप , प्रमिला ,कमलेश, बाला देवी मीनू रामायण, मंगल सिंह, सत्ता फौजी आदि

error: Content is protected !!