मुख्यमंत्री के (एपीएस) अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल, मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्टरी ढीएस ढेसी, सीआईडी चीफ आलोक मित्तल कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

सीएम खट्टर के नाकारापन की वजह से पूरी सरकार आज कोरोना संक्रमित हो चुकी है!सरकार के बडे अधिकारी जहाँ इस वैश्विक महामारी की चपेट में है वहीं सभी लोग प्रदेश में लगने वाले सम्भावित लॉकडाउन को लेकर ख़ौफ़जदा हैं! आज हालातों को देखकर यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि हरियाणा सरकार वेंटिलेटर पर है!

इस महामारी ने प्रदेश में किस कदर अपना विकराल रूप धारण कर लिया है इसकी भयावहता इसी से समझी जा सकती है कि मुख्यमंत्री के (एपीएस) अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल, मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्टरी ढीएस ढेसी, सीआईडी चीफ आलोक मित्तल कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री के पॉलीटिकल एडवाइजर अजय गौड़, सचिव अभिमन्यु सिंह भी कोरोना पाजिटिव चल रहे हैं। इस तरहं से पूरी सरकार आज कोरोना संक्रमित हो चुकी है, ऐसे समय मे ये एक बड़ा सवाल उठता है कि जो कोविड वैक्सिनेशन का ढोल पीटा जा रहा है वो ढोल भी इनका भी फट चुका है

error: Content is protected !!