सरकार किसानों का इतना इम्तिहान ना ले: कमल सिंह

भिवानी/शशी कौशिक

 तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लगभग 4 महीने हो चुके यह बात युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने जुई में चल रहे धरने पर किसानों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का इतना इम्तिहान ना ले कहीं किसानों का सब्र का बांध टूट ना जाए इतिहास गवाह है जितनी भी हिंदुस्तान में क्रांतियां हुई हैं उसमें किसानों ने बढ़ चढक़र भाग लिया है किसान कभी गलत के साथ खड़ा नहीं होता और अपने हक को छोड़ता नहीं.

कमल सिंह प्रधान ने बताया 23 मार्च को दिल्ली बोर्ड पर और जगह जगह चल रहे धरने पर युवा शहीदी दिवस मनाया जाएगा और 26 मार्च को व्यापारियों और आमजन के सहयोग से पूर्ण भारत बंद पूर्ण तरीके से होगा । युवा कल्याण संगठन के प्रवक्ताअनिल शेषमां ने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है किसान दिन रात देश के लिए काम करते हैं और अनाजों का भंडारण भरने का काम करते हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!