हिसार। सूक्ष्म  लघु एवं मध्यम उद्यमों  एमएसएमई  के संवद्र्धन  वित्तपोषण और विकास में संलग्न प्रमुख वित्तीय संस्थाए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंकने असेवित अल्पसेवित क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाने के अपने प्रयासों को जारी रखा है ताकि उन्हें कौशल प्रदान करके सशक्त बनाकर उन्हें उद्यमशीलता से लैस किया जा सके। इस संबंध में पंजाब राज्य के जेल कैदियों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है। श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कैबिनेट मंत्री  जेल और सहकारिता  पंजाब सरकार ने केंद्रीय जेलए भठिंडा के 35 जेल कैदियों के लिए बिजली मिस्त्री के कार्य में एक कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

उक्त कार्यक्रम सिडबी द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों और मिशन स्वावलंबन के हिस्से के रूप में प्रायोजित किया गया हैए जो उद्यमशीलता संस्कृति को अखिल भारतीय स्तर पर प्रेरित करने के लिए कार्य कर रहा है। सिडबी के उप प्रबंध निदेशक श्री वी सत्य वेंकट राव ने कहाए श्श् मिशन स्वावलंबन के तहत यह  हमारी दूसरी पहल है जहां हम समाज के वंचितऔर उपेक्षित वर्गों की आकांक्षाओं को समावेशी रूप से संबोधित करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करते हैं। हमें विश्वास है कि जब ये कैदी बाहर आयेंगे तो इनको प्रदान किया गया उचित कौशल प्रशिक्षण ध् उन्नयन और स्वावलंबी के रूप में प्राप्त अनुभवइन जेल कैदियों की सामाजिक स्वीकृति के लिए एक दीर्घकालिक समाधान होगाा।

श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिडबी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने नए जिला जेल  नाभा में खाद्य प्रसंस्करण के व्यापार में महिला कैदियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिडबी के समर्थन के बारे में भी उल्लेख किया। उन्होंने आह्वान किया कि सिडबी द्वाराइस तरह की और पहल का समर्थन किए जाएं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कैदियों को कार्य सीखने और जेल के भीतर मरम्मत का काम शुरू करने की सलाह दी और रिहाई के बाद उन्हें स्वयं कीछोटी.छोटी सेवा इकाइयाँ शुरू करने का सुझाव दिया।

श्री प्रवीण के सिन्हा आई पी एसए एडीजी;कारागारद्धए पंजाब सरकार ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुएजेल के कैदियों की देखभाल और सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जेल के कैदियों के कल्याण के लिए कारागार विभागए पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रगतिशील और नवोन्मेषी उपायों के बारे में भी बताया। उन्होंने इस अलग तरह के प्रयत्नों के लिए सिडबी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उन्होंने पंजाब के एमएसएमई इकाइयों को वित्त.प्राप्ति की सुगमता के लिए सिडबी द्वारा किये गए प्रयासों की भी सराहना की। श्री राहुल प्रियदर्शी  क्षेत्रीय प्रमुख  सिडबी  चंडीगढ़ ने ऐसे विकास कार्यक्रमों के लिए सिडबी के समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने सिडबी द्वारा उद्यम पारितंत्र को मजबूत करने के लिएकी गई विभिन्न पहलों को विस्तार से बताया। उन्होंने सूचित किया कि सिडबी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सहायता प्राप्त उद्यमों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जिनमें से कुछ मध्यम और बड़े उद्यमों के रूप में भी विकसित हुए हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन सिडबी की ओर से क्षेत्रीय उद्यमिता विकास  आरसीईडी द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ;कारागारद्ध पंजाबए के कार्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में उपायुक्तबरनाला  डीआईजी पंजाब पुलिस  एसपी बठिंडा  एसपी सीआरपीएफ  जेल अधीक्षक भठिंडा और पंजाब पुलिस सीआरपीएफ  जेल प्राधिकरण आदि विशिष्ट अतिथि और जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्राधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!