हाईवे पर अधूरी सर्विस लाईन पूरी ना करने वाले अधिकारी के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए – बजरंग गर्ग
सरकार व प्रशासन ने सर्विस लाईन ना बनाकर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है – बजरंग गर्ग

हिसार – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा  नेशनल हाईवे पर अधूरी पड़ी सर्विस लेन के कारण  हर रोज  हो रहे हादसे पर अपनी नाराजगी जताई।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा  में सर्विस लाईन न बनने से आज एक व्यक्ति ओर अपनी जान गवा चुका है। जबकि लगभग 12 व्यक्ति पहले भी हादसे में जान गवा चुके हैं और अनेकों लोग घायल हो चुके हैं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सर्विस लाईन ना बनाने व लापरवाही बरतने पर केंद्र व हरियाणा सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि गांव पंचायत व सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा सर्विस लाईन बनाने की मांग की जा रही है। जबकि अग्रोहा में पुल बनाने व फोर लाइन बनाते समय ही सर्विस लाईन बनानी चाहिए थी। सरकार व प्रशासन ने सर्विस लाईन उस समय ना बनाकर जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है जबकि हादसे में मरने वाले परिवार को सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए और सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा में अधूरी पड़ी सर्विस लाइन को तुरंत प्रभाव से बनानी चाहिए।

अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से सर्विस लाईन नहीं बनाई तो सभी सामाजिक संस्था व गांव वासी मिलकर जोरदार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बड़े शर्म से बोलना पड़ रहा है कि सरकार व नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही के कारण अग्रोहा में आने जाने वाले लोगों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अग्रोहा  में अनेकों मंदिर व अग्रोहा धाम, मेडिकल कॉलेज, स्कूल, गौशाला होने के कारण हजारों लोग हर रोज अग्रोहा में आते हैं। अग्रोहा में सर्विस लाईन ना होने के कारण हर रोज हादसों का डर बना रहता है।

इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चूडि़या राम गोयल, प्रदेश उपप्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, विवाह- रिश्ते समिति के प्रदेश संयोजक पवन गोयल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

error: Content is protected !!