तीन करोड़ राशन कार्ड रद्द किए जाने की इंडियन नेशनल लोकदल कड़ी निंदा करता है: प्रकाश भारती

?

चंडीगढ़, 18 मार्च: केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तीन करोड़ राशन कार्ड रद्द किए जाने की इंडियन नेशनल लोकदल कड़ी निंदा करता है। चंडीगढ़ से एक बयान जारी करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय उप-प्रधान प्रकाश भारती ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि सितंबर 2018 में राशन कार्ड रद्द किए जाने से समय पर राशन ना मिलने के कारण भुखमरी से कई लोगों की मौत हो गई थी। केंद्र की सरकार ने वैध आधार कार्ड नहीं होने की आड़ में राशन कार्ड रद्द कर दिए थे। इस सदंर्भ में एक जनहित याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में आई है तब से गरीब और ज्यादा गरीब, अमीर और ज्यादा अमीर होता जा रहा है। सही मायने में भाजपा बड़े-बड़े कार्पोरेट घरानों की पार्टी है जिसने हमेशा गरीबों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि जितने भी भाजपा शासित राज्य हैं वहां से हर रोज ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां गरीब और मजदूरों पर अत्याचार होने की गंभीर घटनाएं हुई हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!