-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह करेंगे उद्घाटन
-गुरुग्राम के सदर बाजार में जैन बारादरी में बनाया है अस्पताल

गुरुग्राम। नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय को आगे बढ़ाते हुए गुरुग्राम में जैन समाज की ओर से यहां जैन बारादरी में सभी सुविधाओं से सुसज्जित भव्य भगवान पार्श्वनाथ चेरिटेबल मेडिकेयर सेंटर बनाया गया है। आगामी 20 मार्च 2021 शनिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। विधायक सुधीर सिंगला, मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त डा. यश गर्ग अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 

मंदिर के प्रधान नरेश कुमार जैन, उप-प्रधान रविंद्र जैन, महामंत्री अशोक कुमार जैन, सहमंत्री जैनेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जैन एडवोकेट, प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि सदर बाजार के निकट जैकबपुरा स्थित श्री 1008 पाश्रवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (जैन बारादरी) परिसर में बनाए गए इस मेडिकेयर सेंटर में होम्योपैथिक, फिजियोथैरेपी के साथ जनरल फिजिशियन, चाईल्ड स्पैशियलिस्ट, डेंटिस्ट, गाइनोक्लोजिस्ट सेवाएं देंगे। मेडिकेयर सेंटर कार्यकारिणी सदस्य निदेशक डा. एनके जैन, सदस्य निर्दोष जैन, नरेंद्र जैन एडवोकेट, विनय जैन सीए व अभय जैन एडवोकेट के मुताबिक यहां एक्सरे, ब्लड टेस्ट, ईसीजी आदि सुविधाएं भी मिलेंगी। कम से कम मूल्य की दवाइयां उपलब्ध कराने को यहां मेडिकल स्टोर भी शुरू किया गया है।