रमेश गोयत

चंडीगढ़, 17 मार्च। युवा कांग्रेस चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध किया और  पीएम मोदी की तस्वीर को पेट्रोल पंपों सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में जिसमे सेक्टर 22, 33, 34, 46, रामदरबार आदि में पेट्रोल पंपो में लगे मोदी के पोस्टरों पर कलिक पोत के अपना विरोध दर्ज करवाया।  इस दौरान विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए की पेट्रोल कीमतों को कम करने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के सभी पद अधिकारियो ने किया, जिसमे एक ही समय में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर मोदी के पोस्टर को काला कर दिया। यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर अपने वादों को नहीं निभाने का आरोप लगाया और अंतरराष्टÑीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सस्ती होने के बावजूद एक सदी के निशान तक पहुंच गई। 17 मार्च की सुबह एक ही समय में 5 अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और बहुत हुई महंगाई की मार, जिम्मेदार मोदी सरकार के नारों के साथ जगह जगह ऐसे ही पोस्टर चिपकाए गए।

error: Content is protected !!