-जज द्वारा वकील को लेकर गलत भाषा के प्रयोग का है आरोप चंडीगढ़। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वीरवार से जस्टिस एचएस मदान की कोर्ट का बायकॉट करने का फैसला लिया है। बार ने सभी वकीलों से निवेदन किया कि वह उनकी कोर्ट मेंं पेश न हों। बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान बताया गया कि हाईकोर्ट के कुछ जज वकीलों के साथ गलत व्यवहार करते हैं। इसी क्रम में जस्टिस एचएस मदान को रखा गया और बताया गया कि बार के 17 वर्ष अनुभवी सदस्य के साथ उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस दौरान यह भी बताया गया कि इन जज से कई बार निवेदन किया गया कि वह बार के सदस्यों के साथ ऐसा व्यवहार न करें लेकिन व्यर्थ। सचिव चंचल के सिंगला ने कहा कि बार और बैंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और ऐसे में बार के सदस्य भी सम्मान के पूरे हकदार हैं। ऐसे में अब वीरवार से बार के सभी सदस्यों को जस्टिस एचएस मदान की कोर्ट का बहिष्कार करने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई उनकी कोर्ट में पेश होगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। Post navigation कुंडली बॉर्डर पर कोविड -19 टीकाकरण शिविर स्थापित- मुख्यमंत्री युवा कांग्रेस का एक ही समय में 5 अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन