
चरखी दादरी जयवीर फोगाट
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंड अधिकारी शिखा ने मंगलवार को स्थानीय सेंट्रल होम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीजेएम शिखा ने सेंट्रल होम का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लाईन ऑफिसर सुभाष चंद को निर्देश देते हुए कहा कि सेंट्रल होम में किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सेंट्रल होम में खाने की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस अवसर टीएससी दीपक कुमार, कुलबीर सिंह, रमेश चाहर आदि अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद थे।