भाजपा कार्यकर्ता वैक्सिनेशन में अभियान की तरह जुटेगा-धनखड़

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने लगवाई कोविड वैक्सीन. कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित :- ओमप्रकाश धनखड़

चंडीगढ़, 15 मार्च 2020 – भारतीय जनता पार्टी कोरोना वैक्सिनेशन को एक अभियान की तरह ले रही है और भाजपा कार्यकर्ता इसमें एक अभियान की तरह इसमें जुटेगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कोविड वैक्सीनेशन में अपनी भूमिका निभाएगा और प्रदेश के एक एक बुजुर्ग को सेंटर पर वेक्सिनेशन के लिए ले जाएगा l उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन के इस अभियान के प्रमुख के नाते हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता और सोनीपत के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर नांदल को उनके सहयोगी के नाते जिम्मेदारी दी गई है l

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने एम एल ए होस्टल चंडीगढ़ की डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीन लगवाई l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सोमवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली l प्रदेशाध्यक्ष के साथ में उनके 84 वर्षीय पिता वैद्य मोहब्बत सिंह, और माता छोटों देवी, बहन सरोज व धर्मपत्नी नीरूपा ने भी वैक्सीनेशन उनके साथ करवाया ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वैक्सीन लगवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोविड के लिए बनी वैक्सीन बहुत सुरक्षित और असरकारक है, कोविड जैसी महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है l उन्होंने कहा कि बहुत गर्व की बात है कि दुनिया के 100 से अधिक देशों में हमारी वैक्सीन जा रही है l पूरी दुनिया में भारत के कोविड को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना हो रही है l इस महामारी में अपनी ही नहीं दुनिया के देशों की भी चिंता करते हुए भारत ने अमेरिका और ब्राजील समेत पूरी दुनिया के छोटे-छोटे देशों में भी वैक्सीन पहुंचाकर अपना धर्म निभाया है l

Previous post

सरकार द्वारा जीन्द जिले के हाट गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी

Next post

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

You May Have Missed

error: Content is protected !!