भिवानी/मुकेश वत्स लघु सचिवालय के बाहर लगातार 273 दिन से चल रहे बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों के धरने को आज सोमवार को अनेक संगठनों ने अपना समर्थन देते हुए सरकार से शीघ्र से शीघ्र बहाली की मांग की। गठबंधन सरकार से अनेकों बार मान मनोबल के बाद भी शारीरिक शिक्षकों को कोई उम्मीद नहीं आती। यह जानकारी देते हुए बर्खास्त शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि लगातार 9 महीने से धरने प्रदर्शन के बाद भी गठबंधन सरकार पर किसी प्रकार का दबाव नहीं पडऩे के कारण बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों ने भी अपना सब कुछ दांव पर लगा कर आंदोलन करने का निर्णय ले रखा है। बर्खास्त शारीरिक शिक्षक व अपने परिवार वालों को भी गठबंधन सरकार व मुख्यमंत्री की बाहली की घोषणा पर आश लगाए हुए बैठे थे। प्रदेश के सभी बर्खास्त शारीरिक शिक्षक आज बड़ी मानसिक परेशानी व वित्तीय संकट से जुझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए की 1983 परिवार जोकि प्रदेश के रहने वाले हैं और भाजपा के वोटर भी हैं इनका जीवन बचाना प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी बनती है। वे 10 वर्षों से लगातार अपनी नौकरी के दौरान हरियाणा सरकार के लिए खेलों में बेहतर काम किया व प्रदेश का खेलों में नाम रोशन किया। आज के क्रमिक अनश्र पर मीनू रानी, राजेश कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार धरने पर बैठे। Post navigation इन्वर्टर बैटरी फटने से मकान में आई दरारें, बिजली उपकरण भी जले सरकारी क्षेत्र के निजिकरण, महंगाई, बेरोजगारी, तीन काले कृृषि बिल, लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनें व सयुंक्त किसान मोर्चा मैदान में कूदे