भारत सारथी/कौशिक नारनौल । हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने प्रेस वक्तव्य के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद तेज आंधी व ओलावृष्टि से इलाके में भारी नुकसान हुआ है । राव ने कहा कि इलाके में पककर तैयार हो चुकी सरसों में ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है व साथ ही तेज हवा के साथ बरसात से गेहूं की फसल तथा सब्जियों की फसल में भी नुकसान हुआ है । इलाके के किसान सरसो की कटाई में जुटे हुए हैं , लेकिन शुक्रवार को हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया । इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा की सरसों हमारे इलाके की मुख्य फसल है , ब्याह शादी से लेकर बच्चों की फीस व अन्य जरूरतों को लेकर किसान इस फसल पर निर्भर होता है अतः सरकार से मेरी मांग है कि जल्द से जल्द गिरदावरी करवाये व फसलों में हुए नुकसान का अधिक से अधिक मुआवजा देने का काम करें । Post navigation भिवानी जिले के सभी गांव में किया जाएगा जेजेपी में बीजेपी के विधायकों का बहिष्कार: जोगेंद्र इन्वर्टर बैटरी फटने से मकान में आई दरारें, बिजली उपकरण भी जले