मनोहर सरकार ने केवल आंकड़ों वाला बजट पेश किया

भिवानी।  कृषि के क्षेत्र में केन्द्र की भाजपा सरकार ने जोतीन काले कानून लागू किये हैंये तीनों किसान, मजदूर व  छोटा व मध्यम वर्ग के व्यापारियों केहितों के खिलाफ हैं। ये तीनों काले कानून ही भाजपा के पतन का कारण बनेंगे। यह बात पूर्व सीपीएस एवं कांगे्रसी विधायक राव दान सिंह ने गांव सिसर खास में प्रधान ईश्वर शर्मा के भतीजे संदीप सरपंच व गांव धनाना में युथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजय अत्री के निवास पर शादी समारोह के दौरान उपस्थित कार्यकत्र्ताओं से बातचीत करते हुए कही।

बजट पर बोलते हुए राव दान सिंह ने कहा कि प्रदेश की मनोहरलाल सरकार ने केवल आंकड़ों वाला बजट पेश किया है। यह बजट केवल बड़े उद्योगतियों को फायदा पहुंचाने वाला है। इसमें किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी व बेरोजगार युवाओं के उत्थान के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जो अन्नदाता दिन-रात एक करके खुन पसीना बहाकर देश का पेट भरता ह,ै आज इस सरकार ने उसी अन्नदाता को अपने अधिकारों को पाने के लिए  सडक़ पर आकर आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है।

error: Content is protected !!