प्री-बिड मीटिंग को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया,
 मीटिंग में 7 डेवलपर्स/कंपनियों ने लिया हिस्सा

रमेश गोयत

चंडीगढ़, 12 मार्च। आईआरएसडीसी ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत स्टेशन के मिश्रित उपयोग लायक जमीन को लीज पर देने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित किया था।  भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (आईआरएसडीसी) ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत स्टेशन के मिश्रित उपयोग लायक जमीन को लीज पर देने के लिए पहली प्री-बिड मीटिंग आयोजित की गई। प्री-बिड मीटिंग को डेवलपर्स/कंपनियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

इस मीटिंग में 7 डेवलपर्स/कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें एल्डिको, डेवलपर ग्रुप, विर्चुअस रिटेल  साउथ  एशिया, कल्पतरु  पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, ओमैक्स लिमिटेड शामिल हैं। आईआरएसडीसी ने हाल ही में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत स्टेशन के मिश्रित उपयोग लायक जमीन को लीज पर देने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) आमंत्रित किया था।  तदनुसार, 99 वर्ष तक के लीज राइट्स के आधार पर जमीन पर मिश्रित उपयोग के लिए इच्छुक संस्थाओं से बोलियां आमंत्रित की गई थी।

लीज पर देने लायक चारों भूखंड- एसपी 4 (12,427 स्क्वायर मीटर), एसपी 5 (15,027 स्क्वायर मीटर), एसपी 6 (17,890 स्क्वायर मीटर) और एसपी 7 (11,347 वर्ग मीटर) करीब 56,691 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है, जिसका कुल बिल्ट-अप एरिया (बीयूए) 2,32,341 स्क्वायर मीटर है। प्री-बीड मीटिंग को लेकर आईआरएसडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसके लोहिया ने कहा कि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत डेवलपमेंट के बाद मिश्रित उपयोग के लिए उपयुक्त इन खाली भूखंड को लीज पर देने के लिए हमने प्री-बिड मीटिंग आयोजित की। इस भूखंड पर डेवेलपमेंट होने से आसपास के क्षेत्र में रियल एस्टेट की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। हमें इन भूखंडों के लिए कंपनियों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली है।

error: Content is protected !!