आजादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने किया साईकिल चेतना रैली को रवाना

भिवानी/धामु

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि युवा का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान होता है। युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उपायुक्त आज शुक्रवार को भीम खेल परिसर में आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे आजादी का अमृत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने साईकिल चेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं को अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बहुत बड़ा योगदान है, जिसमें उनकी दंाडी यात्रा भी शामिल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के साबरमती आश्रम से पद यात्रा शुरु की गई है, जो 25 दिन बाद पांच अप्रैल को दांडी में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि पद यात्रा और साईकिल रैली का आयोजन देश के निर्माण में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने का आह्वान है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अलावा नेहरू युवा केंद्रों से जुड़े युवा सगठन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त आर्य ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में उचित दूरी बनाए रखने व मास्क पहनना जरूरी है।

error: Content is protected !!