– कोई इस पार्टनर का नाम डिस्क्लोज नही करेगा क्योकि यह भी एक गुजराती उद्योगपति है ।
– स्कैनिया बस एक सर्वसुविधायुक्त बस है।
– तस्वीर में मोदी को गुलदस्ता भेट कर रहे हैं यह सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक लिमिटेड (SVLL) है।

अशोक कुमार कौशिक 

यह जो शख्स आपको मोदी जी को गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं आप जानते हैं ये कौन हैं ? ये हैं SVLL के मालिक रूपचंद वैद ।अब दिल थाम के पढ़िए ओर जान लीजिए कि यह रूपचंद जी जिस फर्म के मालिक रहे हैं वह स्वीडिश बस कम्पनी स्कैनिया की भारतीय पार्टनर रही है ।स्कैनिया के घोटाले से संबंधित जो खबरे आ रही है उसमें परिवहन मंत्री गडकरी पर निशाना साधा जा रहा है, लेकिन हमारा मीडिया यह तो बता ही नहीं रहा है कि स्कैनिया का भारत मे पार्टनर कौन था। 

ओर यह सवाल तो मीडिया को सबसे पहले उठाना चाहिए था क्योंकि उसी के जरिए तो रिश्वत दी गई थी ऐसा ही स्कैनिया के टॉप ऑफिशियल का कहना है।

दरअसल कोई इस पार्टनर का नाम डिस्क्लोज नही करेगा क्योकि यह भी एक गुजराती उद्योगपति है । मीडिया में कोई मोदी जी पर सीधे उँगली उठाने की हिम्मत ही नही करता क्योकि उसे यह स्पष्ट दिशा निर्देश है कि चाहे कुछ भी हो जाए मोदी की छवि को बिल्कुल साफ सुथरा बना कर रखना है।

अब इस फ़ोटो की कहानी जानने से पहले स्कैनिया की कहानी को संक्षिप्त में समझ लीजिए । स्कैनिया बस एक सर्वसुविधायुक्त बस है। जैसी बहुत से प्रदेशो में वॉल्वो बस चल रही है। यह भी उतनी ही लग्जरी ओर उसी तरह की बस है। लेकिन इसमें कस्टमाईजेशन ओर भी अधिक किये जा सकते है।

कुछ दिनों पूर्व तीन बड़े विदेशी मीडिया हाउस में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई। यह रिपोर्ट सबसे पहले स्वीडन के न्यूज़ चैनल SVT ने प्रकाशित की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वीडिश मूल की कम्पनी स्कैनिया ने 2013 से 2016 तक भारत में सात राज्यों में कांट्रेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत दी ।

स्कैनिया कंपनी के प्रवक्ता ने यह आरोप स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि कम्पनी में इसकी जांच 2017 में शुरू की थी। जिसमें सीनियर प्रबंधन समेत कई कर्मचारियों की गलती पाई गई , कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘इसमें रिश्वत देने, बिजनस पार्टनर के जरिए रिश्वत और गलत प्रतिनिधित्व के आरोप शामिल थे।’

स्कैनिया के CEO हेनरिक हेनरिकसन ने SVT को बताया, ‘हम नासमझ हो सकते हैं लेकिन हमने ऐसा किया। हम भारत में बड़ी सफलता हासिल करना चाहते थे। लेकिन हमने जोखिम का सही आकलन नहीं किया।’ हेनरिकसन ने बताया कि भारत में गलती कुछ लोगों ने की थी जिन्होंने कंपनी छोड़ दी है और जितने बिजनस पार्टनर इससे जुड़े थे, उनके कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए गए हैं।

साफ है कि कोई विदेशी कम्पनी सीधे तो किसी को रिश्वत देगी नही । जिसने उसके साथ कोलोब्रेशन किया है उसके कहने पे ही रिश्वत दी जाएगी ।

बस यही बात भारत का मीडिया दबा रहा है । अब सूरत की ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बारे में जान लीजिए इस तस्वीर में मोदी को गुलदस्ता भेट कर रहे हैं यह सिद्धि विनायक लॉजिस्टिक लिमिटेड (SVLL) है, जिसे सूरत स्थित व्यवसायी रूप चंद बैद चलाते हैं। अप्रैल 2014 में एक व्यापार से सम्बंधित प्रकाशन में छपी एक रिपोर्ट में इसे ‘देश की सबसे आगे बढ़ती हुई परिवहन कंपनियों में से एक बताया जा रहा था

वर्ष 2014 में  कंपनी ने अपना वार्षिक कारोबार कुल 1,500 करोड़ का किया था और 80 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की थी। 2013 की शुरुआत में ही एसवीएलएल ने घोषणा की कि वह अंतरराष्ट्रीय लक्जरी बस निर्माता कपनी ‘स्कैनिया’ के साथ समझौता कर रही है । इसके तहत वह अपनी बसों में इन-हाउस टॉयलेट और पैंट्री और शानदार सुविधाएँ जैसे पर्सनल एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी कॉम्पैटिबिलिटी और सेनहाइज़र हेडफ़ोन साथ ही चार्ज करने के लिए मोबाइल/लैपटॉप पॉइंट्स और वाइफ़ाइ कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।

आपको 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान याद होंगे । दरअसल SVLL  मोदीजी के लिए 3 डी प्रोजेक्शन तकनीक से लैस विशेष वीडियो ट्रकों की आपूर्ति कर रहे थे। इसी कम्पनी के ट्रकों का उपयोग करते हुए, मोदी जी ने अपनी छवि के होलोग्राफ़िक अनुमानों के माध्यम से एक साथ कई स्थानों पर अभियान रैलियों को सम्बोधित कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

लेकिन 2015 आते आते कम्पनी का दम फूलने लगा ओर वह देश की एक बड़ी डिफॉल्टर कम्पनी बन गयी। ‘इंडिया टुडे’ द्वारा 2 फ़रवरी, 2015 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी जिसमें बताया गया कि एसवीएलएल बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का सबसे बड़ा डिफ़ल्टर है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि बैंक के पास कई अनियमितताओं की जानकारी होने के बावजूद बैंक के वरिष्ठ प्रबंधन ने कंपनी के ऋण के खातों को एनपीए के रूप में टैग करने और कंपनी के प्रबंधन को स्वेच्छा से डिफ़ल्टर घोषित होने से बचा लिया। ( यह फोटो भी उसी रिपोर्ट से लिया गया है )

अब आपको शायद समझ आए कि वह बड़े बड़े मित्र उद्योगपति कौन है। जिनके लोन राइट ऑफ कर दिए जाते हैं । 2015 में इंडिया टूडे ओर 2019 में अबीर दासगुप्ता ने न्यूज़ क्लिक में इस में मामले को उठाया था। विस्तार से इस पूरे मामले को आप समझेंगे तो आप के हाथों से तोतो उड़ जाएंगे ।

दरअसल SVLL के मालिक रूपचंद वैद ने अपने पोलिटिकल कनेक्शन का भरपूर फायदा उठाया , जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चिठ्ठी लिखकर SVLL से अपने बकाया राशि के भुगतान की मांग की तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कि वह मोदी के 3डी अभियान के लिए अति विशिष्ट वाहनों की तैयारी में व्यस्त हैं जिन्हे नरेंद्रभाई मोदी और उनकी टीम इस्तेमाल करने वाली है। 

2015 में इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट के आखिरी हिस्से में लिखा है Sources within BoM told IndiaToday that “whenever bank officials communicated or met with SVLL management, they have been saying, we are not running away anywhere, we will return your money soon. In fact, SVLL’s senior officials always boost off of having political linkages with state’s ruling party and some senior leaders.”
साफ है कि दाल में काला नही है पूरी दाल ही काली हैं ।

error: Content is protected !!