–कमलेश भारतीय नगर निगम कमिशनर अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि महिला दिवस पर कुछ हट कर करने के खयाल से निगम की महिला सफाई कर्मियों का समारोह करवाने का निश्चय किया । आज गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के रणबीर सभागार में महिला दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते यह बात कही । गुजवि के कुलपति प्रो टंकेश्वर कुमार मुख्यातिथि रहे और कुलसचिव डाॅ अवनीश वर्मा विशिष्ट अतिथि । मेयर गौतम सरदाना भी कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर थे । प्रो टंकेश्वर कुमार नए कहा कि प्रौढ़ सफाई कर्मियों की शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय हर संभव सहयोग देने को तैयार है । इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अंकिता चौधरी, सह निगम आयुक्त बेलिना विशेष तौर पर मौजूद रहीं । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति मीचूज ने किया । इस कार्यक्रम को तैयार करवाने में मीनाक्षी , प्रवीण और इंदु ज्योति ने भूमिका निभाई । सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी नृत्य, स्किट और रैंप वाक प्रमुख रहे लेकिन सबसे ज्यादा सराहना मिली एक सफाई कर्मचारी की बेटी वैष्णवी को । बालाकुमारी ने भी अपनी संघर्ष कथा सुनाई । रैंप वाक में नारी के हर रूप को प्रदर्शित किया गया । इस भव्य कार्यक्रम की इन सफाई महिला कर्मचारियों से किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी । Post navigation हिसार की उपायुक्त प्रियंका सोनी को यों ही नहीं मिल गया इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार स्त्री विमर्श का दिन: महिला दिवस