भिवानी/धामु संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 6 मार्च को किसान सुबह 11 बजे से सांय 5 पांच बजे तक 6 घंटे के लिए केएमपी हाईवे जाम किया जाएगा, जिसके लिए आज शुक्रवार को किसान नेताओं की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है, ताकि कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए सरकार पर ओर दबाव डाला जा सकें। किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 6 मार्च शनिवार को 6 घंटे के लिए केएमपी हाईवे पर जाम लगाया जाएगा। इसके लिए किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक किसान अपने आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाताओं को अपने हकों की आवाज के लिए सडक़ों पर बैठे तीन माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार केवल अपनी मनमानी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र को अपनी हठधर्मिता छोड़ किसानों की बात सुननी चाहिए तथा कृषि से जुड़े तीनों कानूनों को रद्द कर चौथा कानून एमएसपी का बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों की आय दोगुना करने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी, लेकिन आज रिपोर्ट तो लागू करना दूर बल्कि सरकार किसानों की जायज बात को भी अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती, किसान अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। Post navigation जिंदगी में मिलने वाले अवसर को कभी न ठुकराएं: मनिका श्योकंद मिताथल के ग्रामीणों ने लिया फैसला: ईवीएम का करेंगे विरोध, बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की रखी मांग