चंडीगढ़ : कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ किसान आंदोलित हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस ने खट्टर सरकार के खिलाफ विधानसभा सत्र के पहले दिन ही अविश्वास प्रस्ताव ले कर आए है। आज हरियाणा विधानसभा की शुरूआत से पहले कांग्रेस ने विधानसभा स्पीकर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव सौंपा जिस पर 23 विधायको के हस्ताक्षर है। कांग्रेस ने प्रस्ताव लाने का कारण खट्टर सरकार में भरोसा न होना बताया है। कांग्रेस द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर 10 मार्च को चर्चा होगी। इस दौरौन आफताब अहमद समेत कई विधायक सचिवालय पहुंचे थे। Post navigation भारत सरकार बेचे पेट्रोल देश में महंगा विदेश में सस्ता, आरटीआइ से खुलासा कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, विधानसभा में 10 तारीख को होगी बहस और वोटिंग- हुड्डा