देश में कई जगह पेट्रोल 100 के पार ओर सरकार
29 अन्य देशों को कौड़ियों के भाव पेट्रोल डीजल की बिक्री कर रही है: आरटीआइ से खुलासा

चंडीगढ़। देश में पेट्रोल की कीमत और सौ रुपये प्रति लीटर से भी आगे पहुंच गई है जबकि भारत 29 अन्य देशों को कौड़ियों के भाव पेट्रोल डीजल की बिक्री कर रहा है। उक्त खुलासा आरटीआइ एक्टिविस्ट रोहित सभ्रवाल की तरफ से देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों (इंडियन आयल, भारत पैट्रोलियम व मैंगलूर रिफाइनरी) से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के तहत हुआ है।

रोहित सभ्रवाल ने कहा कि आरटीआइ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेल उत्पादक देश न होने के बावजूद भी भारत 24 देशों को डीजल और पांच देशों को पैट्रोल सस्ते में बेच रहा है। रोहित सभरवाल ने कहा कि देश में आसमान को छू रहे तेल के दामों के पीछे भारत सरकार और उसके अधिकारी यह तरक दे रहे है कि टैक्स लगाने के कारण दाम बढ़ाए गए है।

पेट्रोल डीजल की असल कीमत पर 150 प्रतिशत से लेकर 185 प्रतिशत तक टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक विपिन तेल कंपनियों की तरफ से अन्य देशों को बेचे जा रहे पेट्रोल-डीजल का ब्यौरा दिया गया है।

इंडियन आयल चार देशों को बेच रही सस्ते में पैट्रोल

रोहित सभरवाल ने बताया कि आरटीआइ में उन्हें जानकारी दी गई है कि भारत की प्रमुख इंडियन आयल कंपनी चार देशों को सस्ते में पेट्रोल बेच रही है। बंगलादेश को 23.16 रुपये, मलेशिया 16.92, सिंगापुर को 13.48 जबकि यू.ए.ई. को सबसे सस्ता 6.15 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है।

इंडियन ऑयल 11 देशों को बेचती है सस्ते में डीजल

इंडियन ऑयल 11 देशों को सस्ते में डीजल बेचती है। अर्जेंटीना को 21.12 रुपए, बंगलादेश को 21 रुपये 89, ब्राजील को 23.41, ईराक को 23.43, मलेशिया को 32.77, आस्ट्रेलिया को 21.97, मोजांबिक को 21.33, ओमान को 26.44, फिलीपींस को 23.30, सिंगापूर को 22.90 और यू.ए.ई. को 19.18 रुपये की दर पर डीजल बेचा जा रहा है।

भारत पैट्रोलियम सात देशों को बेच रही सस्ते में डीजल

देश की दूसरी सबसे बड़ी भारत पेट्रोलियम कंपनी सात देशों को सस्ते में डीजल बेचती है। बंगलादेश को 12.34 रुपए, ब्राजील को 31.25, मालटा को 25.94, मोजांबिक को 29.4, नीदरलैंड को 12.34, टोको को 15 रुपये जबकि तुर्की को 22.22 रुपये में डीजल बेचा जाता है। जबकि देश की तीसरी सबसे बढ़ी कंपनी मैंगलूर रिफाईनरी मात्र एक देश यू.ए.ई. को 21.67 रुपये में पेट्रोल बेच रही है।

error: Content is protected !!