छेड़छाड़ व अश£ील हरकत का विरोध करना सीखें बच्चे भिवानी/धामु जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित वुमन वीक के तीसरे दिन पंचायत भवन में स्कूली छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को यौन शोषण से बचने व जीवन में आगे बढऩे के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया कि वे किसी भी प्रकार की यौन शोषण की हरकत होने पर उसका विरोध करें। उनको बताया कि जीवन में आगे बढऩे के लिए सपनों की उड़ान भरने की जरूरत है। कार्यक्रम में यून वुमन से कंट्री प्रोग्राम मैनेजर कांता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। कार्यक्रम में उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में कांता सिंह ने बच्चों को बताया कि जीवन में अपने लक्ष्यों के सपने बना कर उनकी उड़ान भरना जरूरी है। बिना सपनों के मंजिल हासिल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सपनों को अपनी कामयाबी की कहानी बनाएं। उन्होंने कहा कि शादी से पहले अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला बनें, जिनकी समाज में अपनी पहचान हो। उन्होंने कहा कि अक्सर माता-पिता लडक़े पर नौकरी के लिए और लडक़ी पर शादी के लिए पैसे खर्च करते हैं, जबकि लडक़ी के लिए भी अपने पैरों पर खड़ा होना उतना ही जरूरी है, जितना कि लडक़े के लिए। पटियाला यूनिवर्सिटी दिल्ली से पहुंची प्रो. अभिनंदन बसी ने छात्राओं को कार्य स्थल और अपने आसपास परिवेश में सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने किसी परिचित और रिश्तेदार या परिवार के सदस्य द्वारा योन शोषण की हरकत पर चुप न रहें बल्कि उसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों में चिल्लाने की आदत होनी चाहिए। बसी ने कहा कि औरत से हर आदमी को तब डर लगता है, जब वे उस पर मुकदमा दर्ज करवाती है। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर किसी महिला पर उसके कपड़ों व रहन-सहन, शरीर की बनावट पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी सोच को पौष्टिक रखें। शोषण होने पर किसी भी प्रकार के दबाव में न आएं। दिल्ली से पहुंचे डाक्टर सुजीत रंजन, दिल्ली से पहुंचे बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कॉर्डिनेटर पुनीत शर्मा ने छात्राओं को जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट के बारे मेें विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि बच्चों को यौन अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक होना जरूरी है। सेमिनार के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया है ताकि वे किसी भी प्रकार से शोषण से बच सकें। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाक्टर जगबीर सिंह भी शामिल हुए। Post navigation मन, वचन, और कर्म से किसी को पीड़ा ना पहुचाओ : कंवर साहेब महाराज जी आशा वर्कर्स ने बकाया मागों को लेकर सी एम ओ कार्यालय तक प्रदर्शन किया व स्वास्थय मंत्री को ज्ञापन भेजा