भिवानी/शशी कौशिक आधुनिक युग में आज जहां आम नागरिक जागरुक हो गया है, वही सूचना का अधिकार कानून नागरिकों के अधिकारों को बचाने में एक सेतू का काम कर रहा हैं, जिससे उन्हें न्याय पाने मे काफी सहायता मिल रही हैं। ये शब्द वैश्य महाविद्यालय की प्राचार्या डाक्टर सुधा चौहान महा निदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा के तत्वावधान में राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा द्वारा प्रायोजित वैश्य महाविद्यालय में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सूचना के अधिकार 2005 का महत्व विषय पर अंतर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सूचना के अधिकार कानून की पूरी जानकारी होनी आवश्यक हैं तकि वो समाज हित में कार्य कर सके। निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डाक्टर अनिल तंवर ने कहा कि आम नागरिक के अलावा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने अधिकारो के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में दिए गए सूचना के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा द्वारा क्रमश: 2000, 1500 व 1000 रुपये की राशि दी जायेगी। प्रतिस्पर्धा में कुल 17 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जायेगा। मंच का सफल संचालन राजनीतिक शास्त्र की प्रवक्त्ता डाक्टर रीना ने किया। Post navigation दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के लिए झोंपड़ी बनाने हेतु भेजे सरकंडे मॉक पार्लियामेंट: विपक्ष ने यौन शोषण, महिला असुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से सरकार को घेरा