किसान मजदूर सम्मेलन में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, कहा कि किसानो की लडाई अगली फसल व अगलीनस्ल को बचाने की लडाई कैथल में आयोजित किसान मजदूर सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेकबंसल, राष्ट्रीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी मोदी सरकार द्वारा बढाए जा रहे पैट्रोल,डीजल के भाव को लेकर रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के नेताओ ने कैथल शहर में बैलगाडी वट्रैक्टर के साथ निकाला मार्च कैथल, 02 मार्च 2021 – कैथल में आज खुरानिया पैलेस मे किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के आयोजक हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मवीर कौलेखा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने शिरकत की। किसान मजदूर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए 3 काले किसान विरोधी काले कानूनो के खिलाफ जारी ये लडाई अब जिंदगियो को बचाने की लडाई है। ये लडाई अब अगली फसल व अगली नस्ल को बचाने की लडाई है। खट्टर व मोदी सरकार के खिलाफ पिछले 3 महिने से इस देश के किसान व मजदूरो नेनया संग्राम शुरु कर रखा है। मोदी-खट्टर व दुष्यंत चौटाला ये जान ले कि उनकी सरकारो की ईंट से ईंट बजाकर ही इस देश काकिसान,मजदूर व गरीब दम लेगा। भाजपा की सरकारो का झूठ, नफरत,बंटवारा, स्वांग उनका मूलमंत्र बना गया है। उन्होने कहा कि मोदी सराकार ये जान ले कि किसान विरोधी 3 काले कानूनो के खिलाफ दिल्ली की सीमाओ पर बैठे 250 से ज्यादाकिसानो की कुर्बानिया व्यर्थ नही जायेगी और इन विश्वासघाती सरकारो को देश का किसान ही नही व देश की जनता सबकसिखायेगी। वो ये जान ले कि जो किसान का नही वो किसी काम का नही। उन्होने कहा कि मोदी-खट्टर व दुष्यंत सरकार कोहमारी खुली चेतावनी है कि आपके पाप घडा भर चुका है अब आपका झूठ व स्वांग चलने नही वाला है। क्योंके अब हरियाणा वपूरे देश का किसान, मजदूर, गरीब, छोटा दुकानदार, भूमिहीन व छोटी भूमि का मालिक किसान अब एक निर्णायकआर पार कीलडाई लडने को तैयार है। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर व दुष्यंत चौटाला ने देश के किसानो व मजदूरो की पीठ मे छुरा घोपने का काम किया है। मोदी-खट्टर- दुष्यंत ने अगली फसल व अगली नस्ल को बर्बाद करने का काम किया है। भाजपा व जजपा सरकार ने आपके बच्चो के मुह से निवाला छीनने का दुश्हास कर रहे है। सुरजेवाला ने किसान विरोधी 3 काले कानूनो को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने 3 काले किसान विरोधी कानूनो में ये लिखवाया कि अब अनाज मंडिया नही रहेगी। देश का प्रधानमंत्री व हरियाणा का मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री झूठा है। इस पह्ले कानून में लिखा है कि अडानी का साईलो और फैकट्री अब अनाज मंडी होगी वही ट्रेड एरिया होगा, अनाज मंडी ट्रेड एरिया नही होगा। जब 5 धन्ना सेठ ही सबकुछ खरीद लेंगे तो देश का किसान व मजदूर कहाँ जायेगा। उन्होने कहा कि चाहे कोई भी 50 लाख क्विंटल खरीद ले तो कोई पाबंदी नही और जब तक बाजार मे दुगुने रेट न हो जाए तो कोई भी आपको रोकने वाला नही है। मतलब साफ है कि चंदउधोगपति धन्ना सेठ कितना भी स्टॉक करे और बाजार मे वो कोई भी रेट बेचे। इतना ही नही कम्पनी आयेगी किसान की जमीन कांट्रेक्ट करेगी और अपने भाव मे ले जायेगी जिसके बाद किसान उन कम्पनियो का गुलाम रहेगा। सुरजेवाला ने मोदी-खट्टर सरकार को सीधे तौर से बहस करने की चुनौती भी दी। मोदी सरकार द्वारा बढाए जा रहे पैट्रोल,डीजल के भाव को लेकर रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसलसहित कांग्रेस के नेताओ ने कैथल शहर में बैलगाडी व ट्रैक्टर के साथ छोटू राम चौंक,नवग्रह चौंक होते हुए हरियाणा शहीदस्मारक तक मार्च निकाला। सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा किमोदी सरकार पेट्रोलडीजल पर आज जो टैक्स कम करने की बात कर रही है, उसे खुद के द्वारा बढ़ाए सारे टैक्स कम करके वर्ष 2014 में यूपीए सरकार के स्तर पर लाना चाहिए। पेट्रोल और डीजल में क्रमश 23.87 रुपए और 28.37 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए, जिसे मोदी सरकार ने पिछले पौने सात साल में बढ़ा कर वसूला है। कांग्रेस के सत्ता से जाने के बाद मई 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आयी, तब कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 108 डॉलर प्रति बैरल थी, लेकिन पेट्रोल 71.51 रुपए और डीजल 57.28 रुपए पर था, जो आज 64.68 डॉलर है, इस प्रकार कच्चे तेल की कीमत 40 प्रतिशत गिरी है लेकिन पेट्रोल 27.5 प्रतिशत बढ़ कर 91.17 रुपए और डीजल 42.2 प्रतिशत बढ़ कर 81.47 रुपए हो गया है, जिसके लिए केवल मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए टैक्स जिम्मेदार हैं। उन्होने कहा कि सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को तत्काल आधा करके कांग्रेस सरकार के स्तर पर लाया जाए। रसोई गैस सब्सिडी बंद करने से मोदी सरकार का गरीब और मध्यम वर्गीय विरोधी चेहरा सामने आया है।रसोई गैस-सीएनजी-पीएनजी-पेट्रोल-डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी ही मोदी… Post navigation इस बार छह फसलों की होगी एमएसपी पर खरीद, 48 घंटे में होगा फसल का भुगतान – डिप्टी सीएम प्रथम और द्वितीय श्रेणी के पदों में पदोन्नति को लागू किया जाए :राठी