रमेश गोयत

चंडीगढ़। राहुल गांधी द्वारा किए टवीट पर एक बार फिर वो हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का निशाना बन गए हैं। अनिल विज ने उनके ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को कब, कहां और क्या ख्याल आ जाता है, उसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता। विज ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऐसा नहीं लगता कि उसके साथ कोई ज्यादती हुई है।

रणदीप सुरजेवाला द्वारा किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार द्वारा अनदेखी करने के आरोप लगाने पर गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कहा हुआ है कि हमारे दरवाजे किसानों के लिए खुले हुए हैं, अब किसान ही कह रहे हैं कि हमारे पास अक्तूबर तक का समय है। अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि सुरजेवाला सही ढंग से अखबारें नहीं पढ़ते।

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला सारी अखबारें ध्यान से पढ़े उसमे साफ लिखा हुआ है कि किसानों के पास अक्तूबर तक का समय है। टिकैत द्वारा सभी ट्रैक्टरों को संसद की तरफ कूच करने की तैयारी की बात पर मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि टिकैत की बात कोई नहीं मानता, उनके अपने नेता उनकी नहीं सुनते। विज ने कहा कि उनके अपने नेताओं मे मतभेद हैं।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता दीदी अभी तो चुनाव शुरू ही हुआ है और तुमने आठ चरणों मे चुनाव होने को लेकर रोना शुरू कर दिया है। विज ने कहा कि मेरा 40 वर्ष का राजनीतिक अनुभव यह कहता है कि चुनाव मे जो रोता है वही चुनाव खोता है।

error: Content is protected !!