पंडित उमराव लाल मेरे पिता तुल्य थे: पूर्व मंत्री रामबिलास भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम महेंद्रगढ़ के नवनिर्मित भवन में बने कमरे सहित आरओ वॉटर कूलर का बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन में आयोजित कार्यक्रम में शिला पट्ट का लोकापर्ण किया। जिसका निर्माण उमराव लाल के पुत्र माता दिन ठेकेदार ने करवाया है। बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि शीतल जल के लिए वाटर कूलर लगाना पुण्य का कार्य है। मातादीन ठेकेदार, एडवोकेट गोपाल शर्मा बधाई के पात्र हैं। उनके पिता मातादीन ठेकेदार स्वर्गीय उमराव लाल के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। हर सामाजिक कार्य में अपनी भागीदारी रखते हैं। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंडित उमराव लाल मेरे पिता तुल्य थे। सदैव उमराव लाल जनहित के कार्य में तत्पर रहते थे। वह शुरुआत से अंत तक मेरे साथ रहे। एमरजेंसी के दौरान पंडित उमराव लाल कुछ समय के लिए चौधरी देवीलाल के साथ जेल में रहे, चौधरी देवीलाल एक बार उनके कुंए पर आए थे। जिस समय भाजपा का देवीलाल की पार्टी के साथ समझौता था। प्रोफेसर रामबिलास शर्मा देवीलाल की सरकार में वजीर थे। कार्यक्रम में अटेली के विधायक सीताराम यादव, रामबिलास शर्मा के अनुज राजेंद्र शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा, सुधीर दीवान, कृष्ण शर्मा कोथल खुर्द, मनोज कुमार, आजाद सिंह व नरेश शर्मा धोली सहित अनेक गणमान्य लोग व अनेक गांव के सरपंच उपस्थित रहें। Post navigation हरियाणा में एक अप्रैल तक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य जयपुर के आइ इंडिया एनजीओ की सहायता से पुरानी सराय का गायब बच्चा मिला