भिवानी/मुकेश वत्स  

सरकार के निर्देशानुसार गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए पंचायत विभाग द्वारा गांवों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत विभाग द्वारा ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए ड्यूटी लगा दी गई हैं।

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने ये जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को गांव मिठ्ठी में, 12 मार्च को गांव बिधवान में, 15 मार्च को गांव शहजादपुर, शहजमानपुर व सिवाच में, 16 मार्च को आजमपुर, चनाना, ढ़ाणी मिरान, हसान, जैनावास व पिंजोखरा में, 17 मार्च को सेहर व मोहिला में, 18 मार्च को नकीपुर में, 19 को लाडियावाली व ढाणी मनसुख में, 22 को ढाणी केहर, मध-माधवी, प्रहलादगढ़, देवराला, अहमदवास व गागड़वास में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार से 23 मार्च को गांव सेरला में, 24 मार्च को सोरड़ा कदीम, अलाऊदीनपुर, झांझड़ा हसनपुर व बरालु में, 25 मार्च को झांझड़ा श्योराण में, 26 मार्च को बड़दू मुगल व झांझड़ा टोडा में, 31 मार्च को दमकोरा व गिगनाऊ में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।