बाल अपराध के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह किया. पोस्टर, बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाली गई फतह सिंह उजालापटौदी। कैम्ब्रिज स्कूल फर्रूखनगर ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग (बच्चों के अपहरण एवं अवैध व्यापार) के विरुद्ध एक मुहिम की शुरुआत की है। कैंब्रिज के विद्यार्थियों ने 24 फरवरी को पोस्टर, बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाल, लोगों का ध्यान बच्चों के अवैध व्यापार पर खींचा व उन्हें इस ज्वलंत मुद्दे पर जागरूक किया । इस रैली का मुख्य उद्देश्य एक युद्ध बाल अपराध के विरुद्ध विद्यार्थियों ने कोरोना के गाइडलाइन का अक्षरतः पालन करते हुए बस स्टैंड से अनाज मंडी व बस स्टैंड से राजीव चैक होते हुए पुलिस स्टेशन तक रैली निकालकर लोगों को संदेश दिया कि हम गरीब बच्चों को पैसों की जगह खाने पीने की चीजें दें । जिससे बच्चों का अपरहण व अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके द्यरैली के दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन पोस्टर व नारो के माध्यम से लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक करने की कोशिश की , जिससे छोटे-छोटे बच्चों के अपहरण की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। प्रिंसिपल परम देव सिंह, शिक्षक दिनेश कुमार, दीपक कुमार ,वंदना भटनागर, रोजी, कुसुम व विद्यार्थियों ने इस मुद्दे पर फरुखनगर के तहसीलदार एवं थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और अनुरोध किया चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। जिससे बच्चों के अपहरण की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । रैली के इस अवसर पर कैंब्रिज के प्रिंसिपल परम देव ने बताया कि कैंब्रिज बच्चों को गुणकारी शिक्षा देता आ रहा है । जिससे कैम्ब्रिज के विद्यार्थी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और एक सशक्त समाज के निर्माण में भागीदार बन सके। कार्यक्रम में चेयरमैन मानसिंह , कृष्ण पंडित , भीम सिंह सारवान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बच्चों का प्रोत्साहन किया एवं समाज को बढ़ते हुए बाल अपराध के प्रति संवेदनशील होने का आग्रह किया। Post navigation भगवान राम हम सभी के है आराध्य: सांसद सैनी प्रदेश में 106 नई पंचायतों के गठन को मिली मंजूरी: जरावता