विधायक बलराज कुंडू ने सैमाण गांव में नवनिर्मित चौपाल का किया उद्धघाटन

– सैंकड़ों बुजुर्गों एवं माताओं-बहनों ने अपने लाडले विधायक को दिया आशीर्वाद।
– कुंडू बोले – अपने हल्के के विकास के लिए दिन-रात प्रयास करता रहूंगा।
– हल्के के लिए सरकार को भेजा है 3 सौ करोड़ रुपये का कार्यों का ड्राफ्ट।

महम, 24 फरवरी : विधायक बलराज कुंडू ने आज हल्के के गाँव सैमाण में नवनिर्मित राजू ठोला चौपाल ( पाना टोडर ) का उद्धघाटन किया। रामनिवास सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सैंकड़ों मौजिज बुजुर्गों एवं माताओं-बहनों ने अपने लाडले विधायक को आशीर्वाद दिया। गांव के सम्मानित बुजुर्ग ने गांव की तरफ से पगड़ी बांधकर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर विधायक का स्वागत किया।

 चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि आप लोगों ने मुझे विधायक चुनकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने के लिए दिन-रात पूरी लगन से काम करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि 5 मार्च से बजट सत्र शुरू होने वाला है और उन्होंने महम हल्के के विभिन्न गाँवों में पेयजल के अलावा सड़कों के निर्माण तथा महम में लड़कियों के लिये अलग से कालेज व महम अस्पताल आदि कार्यों के लिये 3 सौ करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा है। उनका पूरा प्रयास है कि अधिक से अधिक पैसा और सरकारी योजनाएं लाकर अपने हल्के का समुचित विकास करवाएं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!