घटती हुई बसों की संख्या पर चिंता रमेश गोयत चंडीगढ़। परिवहन विभाग के ज्वलंत मुद्दों पर गहन चिंतन के लिए हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की मीटिंग नसीब जाखड़ की अध्यक्षता में रोहतक में संपन्न हुई। बैठक में ओमप्रकाश ग्रेवाल दलबीर किरमारा, दिनेश हुड्डा, कृष्ण सुहाग, दीपक बल्हारा भी मौजूद रहे। तालमेल कमेटी के नेताओं ने रोडवेज के बेड़े में घटती हुई बसों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही बेड़े में नई सरकारी बसें शामिल नहीं की गई तो धीरे धीरे परिवहन विभाग सिकुड़ कर स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नई बसें खरीदने से न केवल एचआरईसी में कार्यरत कर्मचारियों को काम मिलेगा, बल्कि आमजन को भी सस्ती वह सुरक्षित बस सेवा के साथ-साथ बेरोजगार नव युवकों को रोजगार भी मिलेगा। किलोमीटर स्कीम के तहत परिवहन बेड़े में शामिल बसों द्वारा आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर भी कर्मचारी नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्राइवेट आॅपरेटर निजी आर्थिक लाभ के लिए नौसीखिए ड्राइवरों को बसों पर रखते हैं जिनका न कोई अनुभव है और ना ही विभाग द्वारा कोई टेस्ट लिया जाता। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री व शीर्ष अधिकारी इस मामले में तुरंत संज्ञान लें और टेस्ट व अनुभव की जांच पड़ताल की प्रक्रिया चलाई जाए जिससे कि योग्य ड्राइवरों को ही किलोमीटर स्कीम की बसें चलाने का मौका मिले और आमजन भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। हिसार में कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर लगातार चल रहे धरने एवं प्रदर्शन को कुचलने के लिए कर्मचारी नेताओं के द्वेष भावना से किए गए तबादले एवं हांसी से हिसार के कर्मचारियों की नियमों के विरुद्ध अदला-बदली से कर्मचारियों में भारी रोष है। लोकतंत्र में सभी को यह अधिकार प्राप्त है कि अपनी जायज मांगों के लिए वह संघर्ष करे।इस आंदोलन को केवल मांगे पूरा करके ही समाप्त करवाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उचित हस्तक्षेप करते हुए तबादले रद्द किए जाएं व कर्मचारियों को देय लाभ से वंचित न रखा जाए। Post navigation उचाना के विकास में नहीं रहेगी कोई कोर-कसर, उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों पर समीक्षा कर्मचारी संघ ने की टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों की भर्ती प्रक्रिया की रद्द की निन्दा