— विजय बंसल ने सीएम मनोहर लाल को ज्ञापन भेजकर की मांग, नानकपुर में 66 केवी सब स्टेशन का निर्माण भी शुरू करने की मांग— विजय बंसल ने कहा,एक ट्रांसमिशन लाइन होने से लोगो को होती है परेशानी, दूसरी लगने से मिलेगी राहत कालका-चन्दरकान्त शर्मा। कालका शहर में एक बिजली ट्रांसमिशन लाइन होने से स्थानीय लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी कभी कोई रिपेयर वर्क या किसी अन्य मुरम्मत का काम होता है या फिर आंधी तूफान आने से बिजली को कोई नुकसान होता है तो पूरे शहर को अंधेरे में रहना पड़ता है इसके लिए समाधान सुझाते हुए शिवालिक विकास मंच के प्रधान व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन भेजते हुए कालका शहर के लिए पिंजौर की ओर से जाने वाले बिजली ट्रांसमिशन लाइन को बढ़ाकर एक ओर बिजली ट्रांसमिशन लाइन लगाने की मांग की है। विजय बंसल का कहना है कि एक ओर बिजली ट्रांसमिशन लगने से जहाँ बिजली का लोड कम होगा तो वही लोगो को रिपेयर, मुरम्मत या आंधी तूफान से आने वाली परेशानी के लिए होने वाले कार्य के लिए लगने वाले समय मे अंधेरे में नही रहना होगा।उनका मानना है कि शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास तयबद्ध तरीके से किए जाते रहने चाहिए जिससे जनहित में एक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। विजय बंसल ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन में दून एरिया में आने वाली बिजली समस्या के समाधान के लिए नानकपुर में 66 केवी सब स्टेशन के निर्माण कार्य को तेजी से शुरू करने की भी मांग की है जिसे उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन केबिनेट मंत्री रणदीप सुरजेवाला से मंजूर करवाया था। Post navigation पिंजौर, धर्मपुर कॉलोनी ग्रीन वैली की 1 साल की बच्ची को कुत्तों न काट लिया बच्चों में तेजी से फैल रही हैं दांतों की बीमारियां:शर्मा