भारत सारथी जुुुबैर खान नूंह

हरियाणा के दिग्गज़ नेता व मेवात क्षेत्र से सांसद व पूर्व मंत्री रहे मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत पेश करने मेवात सहित पूरे देश भर से हजारों लोग नूंह पहुंचे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह सहित कई दर्जन विधायक व सभी राजनैतिक दलों के नेता व समाज के सभी गोत्र पालों के चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे। इलाके के सभी गोत्र पालों 36 बिरादरी के लोगों ने नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद को पगड़ी बांधी।

चौधरी आफताब अहमद ने पगड़ी बंधने के बाद लोगों को खिताब करते हुए कहा कि जिस तरह से हजारों लोगों ने आज आकर उनके वालिद को खिराजे अकीदत पेश की ये दर्शाता है कि कितना लगाव लोग उनसे रखते थे। वो हमेशा उनके नक्शे कदम पर चलकर समाज की सेवा करेंगे। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि जिस प्रकार से 36 बिरादरी की 12, 52 पाल के लोगों ने आज उन्हें समाज व इलाके की जिम्मेदारी सौंपी है उसे वो हर हाल में पूरा करेंगे चाहे कुछ भी कुर्बानी देनी पड़े। जो ताज सर्व समाज के लोगों ने उन्हें दिया है उसकी लाज वो हमेशा रहेंगे, लोगों की उम्मीदों को कभी भी वो कमजोर नहीं पड़ने देंगे। इस जिम्मेदारी व इलाके के प्रतिनिधित्व की पगड़ी को कभी झुकने नहीं देंगे ना शर्मशार होने देंगे। सभी समाज के लोगों का, पूरी 36 बिरादरी का वो अपने परिवार की तरह ध्यान रखेंगे। सभी मिलकर एक साथ चलेंगे, हालात मुश्किल भी हों तो भी जीतना है। चौधरी आफताब अहमद ने घोषणा कि वो वो मेवात में लगातार तालीम के लिए काम करते रहेंगे और बड़ी तालीमी संस्थान यूनिवर्सिटी जैसी चीज भी देंगे। अपने वालिद की याद में वो तालीमी कामों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि अंधेरे व नफरत फ़ैलाने वाले ताकतों से संघर्ष करते रहना है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि वैसे तो लोगों ने उन्हें अपना राजनैतिक प्रतिनिधि बनाकर सम्मान व जिम्मेदारी दे रखी थी, जिसे वो ईमानदारी से निभा रहे थे लेकिन आज 36 बिरादरी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, इस जिम्मेदारी की पगड़ी को वो हर कुर्बानी देकर भी पूरा करेंगे। इस इलाके के लोगों ने हो सपने देखे थे, उन्हें वो ऐसे ही पूरा करने का प्रयास करेंगे जैसे उनके वालिद ने  था। इलाके के गौरव को व यहां के लोगों के यकीन  को ना वो झुकने देंगे ना किसी को ठेस पहुंचाने देंगे। 

इस दौरान 36 बिरादरी के 12, 52 पाल के जिम्मेदारों, सामाजिक लोगों, उलेमाओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पीसीसी अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, विधायकों में मोहम्मद इलियास, मामन खान इंजीनियर, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, सुरेंद्र पवार, वाजिब अली, संजय सिंह, धर्म सिंह छोकर, राव दान सिंह, सुरेंद्र पवार व अन्य जबकि पूर्व विधायकों में राव धर्मपाल सिंह, रघुवीर सिंह तेवतिया, राव नरेंद्र सिंह, आज़द मोहम्मद, शहीदा खान, कैप्टन अजय यादव, नसीम अहमद के अलावा गफ्फार कुरैशी, चौधरी इस्राइल कोट, सुभान खान, शमसुद्दीन शम्स धौज, पंडित जितेंद्र सोहना, इब्राहिम इंजीनियर सहित हजारों गणमान्य लोग  मौजूद थे।

error: Content is protected !!