राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल 18 फरवरी को रेल रोको अभियान

कपिल महता

हिसार: राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर हिसार के नया गांव, पाबड़ा, किनाला, फरिदपुर, डोभी, लाडवा,बड़वा,ढढूर,दुर्जनपुर आदि अनेक गांव गांव में जनसंपर्क जत्था अभियान चलाया जा रहा है । जिसका नेतृत्व युवा किसान नेता जितेंद्र बूरा बधावड जिला युवा किसान सभा कन्वीनर और युवा किसान नेत्री मनीषा बिश्नोई बड़वा ने किया ।  

युवा किसान सभा के जिला कन्वीनर जितेन्द्र बूरा बधावड़ ने कहा कि इतने लंबे शांतिप्रिय आंदोलन के चलते सरकार किसानों की मांगों को ना मानने के पीछे सरकार का अडि़यलपन है,मोदी सरकार पूंजीपतियों के साथ बड़ा सौदा किए हुए हैं। लेकिन जब तक तीनों कृषि कानून सरकार वापस नहीं लेती तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर युवा किसान नेता जितेन्द्र बूरा, प्रदीप बैनीवाल, अन्नु शूरा, अशोक बूरा,युवानेत्री मनीषा बिश्नोई बड़वा, लवप्रीत ढढूर, रोशन शर्मा, बिन्टू डाॅ डोबी ,अनिल, नरशोतम, मेजर बिश्नोई, विजेन्द्र पूनियां लाडवा, रणजीत खैरी, विनोद जाखड़ आदि लोग मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!