दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल सांसद से मिला

भिवानी। शहर के लोहारू रोड़ के रेलवे फाटक पर प्रस्तावित उपरगामी पुल को लेकर यहां के दुकानदारों में भारी आक्रोश है। अगर किन्हीं भी स्थिति में यह उपरगामी पुल बनता है तो इससे वहां के करीब 500 दुकानदार सीधे तौर से प्रभावित होंगे और उनका कारोबार चौपट हो जायेगा। इनमें छोटे दुकानदार भी हैं, जो केवल अपनी दुकान पर ही जीवन यापन कर रहे हैं। दुकानदारों के अलावा यहां किसान भाईयों के लिये एक धर्मकांटा भी है, जो यह पुल बनने के बाद इसकी उपयोगिता समाप्त हो जायेगी। जबकि इस प्रस्तावित उपरगामी पुल से कुछ ही गज की दूरी पर पहले से ही रेलवे का फ्लाईओवर बना हुआ है। इस फ्लाईओवर की स्थिति दयनीय हो चली है। यहां के एक दुकानदार प्रदीप कुमार का कहना है कि सरकार लोहारू रोड़ पर पुल बनाने की बजाय पुराने फ्लाईओवर का नवीनीकरण करे।

उन्होंने बताया कि लोहारू रोड़ के प्रस्तावित पुल को लेकर यहां के दुकानदारों ने एक हस्ताक्षरित पत्र रेल मंत्री, केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक को भेजा है। इसके पश्चात दुकानदारों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद धर्मबीर सिंह से भी मिला है। सांसद ने दुकानदारों की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय अधिकारी और उपमुख्यमंत्री से फोन पर बात की। सांसद ने प्रतिनिधियों को बताया कि यह मामला सीधे रूप से उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में नहीं था। अब वे इस बारे अपने अधिकारियों से बातचीत करेंगे। दूसरी ओर दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि यहां उपरगामी पुल बनाने की सरकार की मंशा नहीं है, क्योंकि सरकार इतनी बड़ी संख्या में दुकानदारों का धंधा चौपट नहीं करवाना चाहेगी। लेकिन इस बारे अधिकारियों की नीयत में खोट है।  

error: Content is protected !!