भिवानी/मुकेश वत्स सेठ करोड़ीमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज सोमवार को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) जिला भिवानी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रधान के लिए संपन्न हुए चुनाव में अत्तर सिंह मलिक ने विक्रमजीत नेहरा को 138 वोटों के अंतर से हराया। कुल 366 वोटों के मतदान में अत्तर सिंह मलिक को 252 मत मिले तथा विक्रमजीत नेहरा को 114 मत प्राप्त हुए। जिला भिवानी के सभी सात अलग-अलग हसला ब्लॉक प्रधान भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें जयवीर मान ब्लॉक हसला प्रधान लोहारू, अशोक पहल ब्लॉक हसला प्रधान भिवानी, सत्येंद्र मलिक ब्लॉक हसला प्रधान कैरू, आजाद सिंह हरीता ब्लॉक हसला प्रधान सिवानी मंडी, नरेश मेहता ब्लॉक हसला प्रधान बवानीखेड़ा, वीरेंद्र श्योराण ब्लॉक हसला प्रधान बहल तथा रामवीर ब्लॉक हसला प्रधान तोशाम आदि शामिल हैं। हसला संगठन के चुनाव की जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला झज्जर के हसला प्रधान सतपाल सिंधु, ब्लॉक हसला प्रधान झज्जर कृष्ण कुमार, ब्लॉक हसला प्रधान बेरी दीपक छारा तथा डाक्टर राजेश श्योराण आदि की टीम ने पूरी की। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला प्रधान अत्तर सिंह मलिक व लोहारू ब्लॉक प्रधान जयवीर मान ने कहा कि वे संगठन को पूरी तन्मयता से आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी जीत का श्रेय हसला के संपूर्ण जिले भर के प्राध्यापक को साथियों को देते हैं। Post navigation दो साल से कागजों में उलझ गई बवानीखेड़ा के पीएम आवास योजना के आशियाने चौधरी छोटूराम से सीख लें मौजूदा सत्ताधारी : किसान