रमेश गोयत

पंचकूला। तीन कृर्षि ़अध्यादेश के विरोध में रविवार को रायपुररानी ब्लॉक के खेड़ी गांव के पास कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कालका विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी विशेष रूप से पहुंचे।

भारी संख्या में किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज भाजपा सरकार इतनी तानाशाह हो चुकी है कि मनमर्जी के फैसले जनता पर रोक रही है। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से षड्यंत्र रच कर किसानों पर तीन अध्यादेश थोपे हैं। उनको लेकर पूरे देश के किसानों में भारी रोष है।

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल के दाम 86.34 रुपये के करीब पहुंच चुके हैं और डीजल 80 के करीब पहुंच चुका है। बेलगाम तेल की कीमतों पर सरकार का थोड़ा भी नियंत्रण नहीं रहा है। जिसके कारण आम जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर होती जा रही है।

चौधरी ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और लोगों की समस्याओं और जरूरतों पर ध्यान देने की बजाय भाजपा सरकार के मंत्री इतने ’यादा बड़बोले हो चुके है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि वह कानून की लड़ाई हर स्तर पर लड़ रहे हैं। जब लोग किसी गंभीर समस्या से परेशान होकर जनता के नुमाइंदे बुलाते हैं तो फिर जरूर जाना पड़ता है और आगे भी यदि लोगों ने जनता के नुमाइंदे को बुलाया तो जाना पड़ेगा। चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा सरकार के खिलाफ हर प्रकार के जुल्म डटकर सामना करेंगे। चौधरी ने होंसला बढ़ाने पर सभी का आभार जताया।

इस मौके पर फोम लाल, कमालदीन सुल्तानपुर, विजय मोहन वर्मा, पवन कुमारी, नरेश मान, संजय राणा, शीशपाल राणा, शरणजीत काका, बलविंदर चौधरी, बलवंत भिवंर, रेखा शर्मा, संतोष शर्मा, नरेंद्र हंगोला, मास्टर छ’जू राम, मुखराम, मोहन लाल, विक्रम राणा, संजीव फिरोजपुर, मान सिंह चरनियां, महिपाल ने भी संबोधित किया। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और पदाधिकारी और पंच, सरपंच, चेयरमैन भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!