भिवानी/मुकेश वत्स

 किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को प्रत्येक गांव स्तर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा कैंडल मार्च निकाले जाएंगे। इसके साथ ही 16 फरवरी को दीनबंधु सर चौ. छोटूराम जयंती मनाई जाएगी तथा 18 फरवरी को प्रदेश में किसानों द्वारा चार घंटे के लिए रेल बंद का ऐलान किया गया हैं।

किसान नेता जोगेंद्र तालु ने बताया कि कितनी शर्म की बात है कि दो साल बीत जाने के बाद भी देश में हुए इतने बड़े हमले की कोई जांच नहीं हो पाई है। जिसमें देश के सैंकड़ों वीर जवान शहीद हो गए थे। उन्ही वीर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा तथा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को किसान मसीहा के रूप में जाने जाने वाले दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम जयंती मनाई जाएगी तथा 18 पुरवरी को किसानों द्वारा चार घंटे के लिए रेल बंद का ऐलान किया गया है, जिसमें प्रदेश के किसान बढ़-चढकऱ भाग लेंगे।

error: Content is protected !!