सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा मजदूर नेता नवदीप कौर की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा नवदीप कौर के खिलाफ हुए शोषण और हिंसा की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को सजा देने की माँग भी रखी गई। इस दौरान न्यायप्रिय लोगो द्वारा भारी संख्या में हस्ताक्षर करके नवदीप कौर की तुरंत रिहाई की माँग के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया गया। इस अवसर पर यूथ फ़ॉर स्वराज के कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह फेरोके और अमनदीप कौर खीवा द्वारा कहा गया मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए नवदीप कौर की गिरफ्तारी और उसके बाद जेल में करी गई हिंसा और शोषण एक शर्मनाक और निंदनीय घटना है। इसके अतिरिक्त यह एक अमानवीय कृत्य भी है। इस प्रकार की घटना और शोषण केंद्र और हरियाणा सरकार का जन-आंदोलन और एकता के प्रति भय को दर्शाते हैं। इससे वह जन अधिकारों और न्याय के लिए संघर्षिल युवाओं के समक्ष डर पैदा करने का असफल प्रयास कर रहे है, परन्तु इस प्रयास में वह कभी सफल नही हो सकते, क्योंकि भारत के सभी जागरूक और जिम्मेदार नागरिक इन नीतियों से वाकिफ हो गया है। इस अभियान के साथ यूथ फ़ॉर स्वराज हरियाणा सरकार से माँग करता है की नवदीप कौर को तुरंत रिहा किया जाये और कारावास के दौरान उन पर हुए अत्याचार और सोशन की निष्पक्ष जाँच हो। इस अभियान में यूथ फ़ॉर स्वराज की तरफ से राजेश रंजन, सुखदीप कौर अखाड़ा, मनप्रीत सिंह औलख, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे। Post navigation सोनीपत जिला के गन्नौर और इसराना हलके में अभय सिंह चौटाला को किसानों ने सम्मान सूचक पगड़ी देकर सम्मानित किया राकेश टिकैत का कृषि मंत्री तोमर पर पलटवार, कहा- भीड़ के पास सत्ता परिवर्तन की ताकत