इस आंदोलन में सभी लोग अपने नजदीक के बॉर्डर पर जाकर अधिक से अधिक किसानों का सहयोग और समर्थन करें: अभय सिंह चौटाला किसान आंदोलन बदनाम करने की नियत से सरकार द्वारा साजिश रची गई थी: अभय सिंह चौटाला गन्नौर/इसराना, 12 फरवरी: शुक्रवार को सोनीपत जिला के गन्नौर और इसराना हलके में ‘किसान सम्मेलन’ का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि किसान केसरी चौधरी अभय सिंह चौटाला को किसानों ने सम्मान सूचक पगड़ी देकर सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि वो किसानों की इस लड़ाई में अभय सिंह चौटाला के साथ हैं। इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ कर अनेक कार्यकर्ता इनेलो में शामिल हुए। शेखपुरा गांव में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह सरकार निकम्मी और गैर-जिम्मेदार है और किसानों को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से भयभीत थी उस समय गुपचुप तरीके से केंद्र सरकार तीन काले कृषि कानूनों के लिए अध्यादेश लेकर आई और इन्हें कानून का रूप दिलाया। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का भय दिखाकर देश के अन्नदाता के साथ-साथ आम जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि किसान को बर्बाद किया तो देश बर्बाद हो जाएगा। इस अवसर पर इनेलो प्रदेशअध्यक्ष नफे सिंह राठी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार पर किसानों को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि 26 जनवरी को लाखों की संख्या में ट्रैक्टर और किसान दिल्ली में थे, किसी भी दिल्लीवासी ने किसानों पर अभद्र व्यवहार की शिकायत तक दर्ज नहीं की। सरकार की साजिश को अब पूरा देश जान चुका है। उन्होंने इन कानूनों को सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब सिद्ध हो गया है कि आरएसएस और बीजेपी के आदमियों द्वारा दिल्ली में उपद्रव किया गया था किसान आंदोलन बदनाम करने की नियत से सरकार द्वारा साजिश रची गई थी। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस आंदोलन में सभी किसानों को अपने नजदीक के बॉर्डर पर जाकर किसानों का सहयोग और समर्थन करना चाहिए। उन्होंने इस अपील के साथ-साथ कहा कि प्रतिदिन कम से कम 50-50 आदमियों की ड्यूटी लगाकर अपने गांव से भेजें और जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं लिए जाते यह कर्मानुसार चलता रहना चाहिए। इस मौके पर अन्य राजनीतिक पार्टी और सामाजिक संगठनों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सब इक_े होकर किसानों का साथ देना चाहिए। इनेलो नेता ने कांग्रेस पार्टी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जो यह कहते हैं कि अभय सिंह चौटाला इस्तीफा देकर राजनीति कर रहा है तो यह राजनीति उन्हें भी करनी चाहिए, साथ ही कहा की वो भी रिजाइन देकर किसानों के समर्थन में आएं उनका तहेदिल से स्वागत करेंगे। Post navigation किसानों ने हरियाणा-पंजाब भाईचारे के नाम से शुरू किया सांझा लंगर, रोज बनेंगे नए पकवान नवदीप कौर की रिहाई के लिए यूथ फ़ॉर स्वराज द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान