रमेश गोयत चंडीगढ़। अपने लिए जिए तो क्या जिए, तू जी ऐ दिल जमाने के लिए।’ कुछ ऐसी ही सोच के साथ काम कर रहा है एमपावरिंग हैंडस फाउंडेशन संस्था। अपने आप में यह अनोखा एनजीओ नहीं बल्कि जरूरतमंद और लाचार लोगों को कपड़े दान करता है, संस्था के सदस्य खुद की बचत से खरीदे व लोगों द्वारा दिए गए कपड़ों को जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। लोगों से नए व पुराने कपड़े इकट्ठा करके उसको जरूरतमंदों में बांटना ही संस्था का उद्देश्य है। यह संस्था जरूरतमंद बच्चो की पढ़ाई-लिखाई का भी रखरखाव करती है एवं उनके घर जाकर उनको मुफ्त ट्यूशन भी देती हैं, अभी तक संस्था द्वारा 500 जरूरतमंद लोगों को कपड़े दिया जा चुका है। संस्था ने मोहाली में स्तिथ कच्ची कॉलोनी में जाकर वहां कपड़े और बच्चो के लिए खाने पीने का सामान बांटा। इस दौरान संस्था के सदस्य हैदर अली, अभिनव शर्मा, अरविंद, मोहित, लक्ष्य प्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, अख्तर अली, नम्रता, नैंसी, अक्षिता, सीमा, रविया, मौजूद थे। Post navigation पंचकूला एवं गुरुग्राम में आज एमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 का ट्रायल-रन किया गया चंडीगढ़ कोऑपरेटिव बैंक लूट में गिरफ्तारी, खेलने वाली बंदूक दिखाकर लूट ले गया था कैश, तानकर बोला था- हिलना मत