चरखी दाादरी जयवीर फोगाट युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल धनखड़ ने देश मे बढ़े डीजल व पेट्रोल के दामों को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार आज देश एक दोराहे पर खड़ा है। एक तरफ देश का अन्नदाता पिछले करीबन 70 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी जायज मांगो के समर्थन में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार डीजल, पेट्रोल व गैस के दामों में बढ़ोतरी कर गरीब, किसान व मध्यवर्ग की कमर तोड़ने में जुटी हुई है। अनिल धनखड़ ने कहा कि कोरोना की मार से ध्वस्त अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना खजाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनाने में लगी है। आज कच्चे तेल की कीमत 50.96 रुपये प्रति बैरल है यानी 23.43 रुपये प्रति लीटर पर इसके बावजूद डीजल 74.38 व पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जो पिछले 73 सालों में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम होने के बावजूद सरकार में आम उपभोक्ता को इसका लाभ देने की बजाय एक्साईज ड्यूटी में बेहताशा बढ़ोतरी करके मुनाफा वसूली के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को फौरन कम किया जाए ताकि देशवासियों व आमजनमानस को राहत मिल सके। Post navigation लोकसभा में प्रधानमंत्री का भाषण झूठ का पुलिंदा : किसान किसानों का ऐलान- ना बटेंगे ना थकेंगे ना रुकेंगे