कबड्डी में यूपी योद्धा ने रोहतक की चमारिया टीम को चार अंकों से हराया

-कबड्डी में यूपी योद्धा ने इंडियन कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक हुड्डा की टीम को मात दी

भारत सारथी/ अशोक कौशिक

नारनौल,8फरवरी । उपमंडल के गांव गहली में जय बाबा जोदादास कमेटी के तत्वावधान में कबड्डी एवं एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फाइनल मैच यूपी योद्धा और रोहतक की चमारिया टीमों के बीच हुआ, जिसमें यूपी योद्धा ने बेहद कड़े मुकाबले में चमारिया की टीम को 4 अंकों के अंतर से हरा दिया। यूपी योद्धा ने 28 अंक तथा चमारिया की टीम ने 24 अंक हासिल किए। विजेता टीम को 71000 तथा उपविजेता टीम को 51000 रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया गया। मैच देर रात्रि नौ बजे तक चला। प्रतियोगिता में इंडियन टीम कबड्डी के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा समेत कई नामचीन खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में करीब 26 टीमों ने हिस्सा लिया तथा अपना जौहर दिखाया।

उक्त जानकारी देते हुए जजपा नेता सिकंदर गहली ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में सोनीपत साईं एवं यूपी योद्धा के बीच हुआ, जिसमें यूपी योद्धा विजेता बनी। दूसरे सेमीफाइनल में रोहतक चमारिया एवं आदमपुर दाढ़ी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चमारिया रोहतक की टीम जीती। सेमीफाइनल की दोनों उप विजेता टीमों सोनीपत साईं और आदमपुर दाढ़ी की टीमों को 5100-5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा प्रो कबड्डी प्लेयर्स ने भाग लिया, जिसमें इंडियन कबड्डी टीम कैप्टन दीपक निवास हुड्डा के अलावा परवेश मलिक गुजरात, सुनील सांगवान प्रो. गुजरात, नवीन गोयत प्रो दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर से राजेश नरवाल, यूपी यौद्धा के कैप्टन नीतेश सांगवान, बैंगलुरु बुल्स से आशीष सांगवान, यूपी यौद्धा से सुमित सांगवान एवं संदीप कंडोला आदि प्रमुख थे।इस प्रतियोगिता के दौरान 1600 मीटर की दौड़ आयोजित कराई गई, जिसमें प्रथम अमित सांगवान रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर अमरजीत रहे। ग्रामीणों ने इन्हें क्रमश: 5100 एवं 3100 रुपए बतौर ईनाम दिए। युवा सिकंदर गहली ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और युवाओं को खेल सामान या अन्य कोई जरूरत पड़ेगी तो वह उन्हें उपलब्ध कराएंगे। 

कमेटी के अध्यक्ष राजबीर बडेसरा ने बताया कि हर साल 7 फरवरी को कबड्डी मैच कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गहली सदियों से कबड्डी की पहचान रहा है। यहां पर प्राचीनकाल से कबड्डी खेलने वाले पहलवान रहे हैं और आज भी युवाओं में कबड्डी को लेकर बड़ा भारी जोश एवं उत्साह हुआ है। आज की इस प्रतियोगिता में देश के कबड्डी के नामी खिलाडिय़ों ने भाग लिया है। युवाओं ने कहा कि बीच में कबड्डी दूर हो गई थी, लेकिन अब इसे पुन: जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अब इस हर साल नियमित रूप से कराया जाएगा। 

ग्रामीण बलवंत ने इंडिया टीम के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा को 2100 रुपए बतौर ईनाम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी सदस्य राजबीर बडेसरा, संदीप, विनोद, राहुल, सुखविंद्र, सुरेंद्र, अमित, आशीष, सतपाल, मोहित, रवि एवं सुमित आदि शामिल थे। इस मौके पर नवीन, बलवंत, बब्लू, अमित, भोलू, अनिल पहलवान, कुलदीप मास्टर, ओमप्रकाश, विजयपाल एडवोकेट, नरेश सरपंच, धर्मवीर, प्रीत्तम, रोहताश फौजी, विकास व भोला आदि मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!