चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को पुलिस टीम ने किया काबू.
आरोपियों से पुलिस द्वारा  09 लाख रुपयों की नगदी बरामद

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम।   पुलिस थाना बिलासपुर में दिनेश पुरी पुत्र श्री गुरूप्रेमानन्द पुरी नई बस्ती आनन्द पर्वत, नई दिल्ली ने शिकायत के माध्यम से बतलाया  िकवह सेफ एक्सप्रेस एनएच48 प्रा. लि  बिनौला कम्पनी में एरिया मैनेजर पद पर नौकरी करता है। इनकी कम्पनी में शाहिद पुत्र  नजीर निवासी गाँव डालावास जिला नूंह मशीन ऑपरेटर के पद पर और राकेश कुमार पुत्र श्यामलाल शर्मा निवासी चैकी नं. 1 (248) आसयाकी गौरावास जिला रेवाडी शिफ्ट इंचार्ज के पद पर नौकरी करते थे। कम्पनी में जोनसनमैथी दंडिया प्रा लि आईएमटी  मानेसर का सामान वेयरहाउस में आया था, सामान की का 16 जनवरी को जांच के दौरान पाया कि 1872 पीस गायब मिले। इसके बाद अपने स्तर पर की गई जाँच-पडताल में पाया कि मशीन आपर्टेर शाहीद व शिफ्ट इंचार्ज राकेश कुमार ने मिलीभगत करके दिनांक 28 दिसंबर व दिनांक 06.जनवरी को गाङी में सामान को डालकर चोरी करके ले गए। चोरी करने के बाद से मशीन ऑपरेटर शाहीद दिनांक 08 जनवरी को आधा दिन नौकरी करने के बाद और राकेश कुमार दिनांक 25.जनवरी के बाद से कम्पनी में नौकरी पर नही आए।

निरीक्षक इन्दीवर, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले दोनों आरोपियों को  को गाँव पथरेडी मोड, बिलासपुर तावडू रोड से काबू करने में बङी सफलता हासिल की। इनकी पहचान राकेश कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी गाँव चैकी नम्बर-1 थाना रोहडाई, जिला रेवाडी और शाहिद पुत्र नाजिर निवासी गाँव डालावास थाना तावडू, जिला गुरुग्राम के रूप में की गई। गिरफ्तारी करके  अदालत के सम्मुख पेश किया गया व आरोपियों को 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया।

रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने कम्पनी में आए सामान के 1872 पीस चोरी करने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया तथा आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि इनके द्वारा चोरी द्वारा चोरी किए गए 1872 पीस आरोपी शाहिद द्वारा आरिफ पुत्र छज्जु (छाजु) निवासी खिलुका थाना हथीन जिला पलवल को 11 लाख रुपयों में बेच दिया । निरीक्षक इन्दीवर, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर टीम ने  आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपियों द्वारा चोरी किए गए 1872 पीस को खरीदने वाले 01 मुख्य आरोपी ’जाहिद पुत्र हजरत नूर खांन निवासी चाणक्य प्लेस पार्ट-2, दिल्ली’ को  गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश के कब्जा से 03 लाख रुपयों की नगदी, आरोपी शाहिद उपरोक्त के कब्जा से 06 लाख रुपयों की नगदी सहित कुल 09 लाख रुपयों की नगदी तथा आरोपी जाहिद उक्त के कब्जा से उसके द्वारा खरीदा गया चोरी किए हुए 06 किलो खंडित सामान बरामद’ किया गया।

error: Content is protected !!