अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा आदेशानुसार हरियाणा एससी विभाग की अहम बैठक 10 फ़रवरी को नई दिल्ली में

रोहतक – देशभर में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं और इसी मद्देनजर एक तरफ जहां बीजेपी की जनता के मध्य किरकरी हो रही हैं वही हरियाणा में कांग्रेस सक्रिय हो गई हैं और किसानो के मध्य जाकर कांग्रेस किसानो का पक्ष ले रही हैं और बीजेपी की गलत नीतियो को जनता के सामने लाने का प्रयत्न कर रही हैं साथ ही हरियाणा में अपने असक्रिय पड़े संगठन को सक्रिय करने की कोशिश कर रही हैं इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से दिशा निर्देश भी मिल चुके हैं

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के स्टेट वर्किंग चेयरमैन एडवोकेट सतीश कुमार बंधु ने हरियाणा एससी विभाग की अहम बैठक 10 फरवरी को होने बारे एक पत्र जारी किया हैं जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड़ नई दिल्ली में राष्ट्रीय अनुसूचित विभाग (एआईसीसी) के दिशा आदेशानुसार प्रात 10 बजे होगी इस प्रदेश स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर और हरियाणा प्रदेश एससी विभाग के प्रभारी गोपाल डेनवाल करेगे इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा होगी

हरियाणा कांग्रेस एससी विभाग की इस मीटिंग में भविष्य में हरियाणा के एससी विभाग के संगठन का पूर्ण गठन करने के साथ साथ प्रदेश जिला व ब्लाक स्तर से लेकर गाँव पंचायत तक एससी विभाग के संगठन को मजबूत करने बारे दिशा निर्देश दिया जायेगा साथ ही हरियाणा कांग्रेस और दलित समाज के अन्य सामाजिक राजनैतिक एव आर्थिक मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श एव गहन मन्थन होगा

हरियाणा कांग्रेस अनुसूचित विभाग की 10 फ़रवरी को होने वाली अहम मीटिंग में हरियाणा एससी विभाग के सभी स्टेट वर्किंग चेयरमैन स्टेट वायस चेयरमैन एक्स स्टेट एक्सक्यूटिव मैम्बर और जिला प्रधान के साथ साथ हरियाणा प्रदेश से सम्बंधित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर मनोज बागड़ी राजकुमार कटारिया श्रीमती रितू चौधरी और प्रदीप नरवाल इस मीटिंग में विशेष तौर पर शामिल होंगे

error: Content is protected !!