सरकारी पिस्टल से 2 गोलियां मारकर किये गए मर्डर को पुलिस ने बना दिया सोटे से की गई हत्या हिसार – सुबूतों से छेड़छाड़ करने के मामले में डीएसपी अशोक कुमार, डीएसपी जींद कप्तान सिंह, सिटी थाना प्रभारी विनोद कुमार, ASI सतपाल, ASI सुमन कुमारी, ASI सुमेर सिंह, ASI राजू, सीन ऑफ क्राइम डॉ अजय, HC बनवारी लाल को ADJ डॉ पंकज की कोर्ट ने 9 फरवरी को किया तलब। हिसार रेंज आईजी व एसपी से मांगी कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई रिपोर्ट। पीड़ित पक्ष के वकील ने केस में छेड़छाड़ करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ CRPC 193, 156, 173 के तहत कार्रवाई की मांग की है। केस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 13 जुलाई को पुलिस कॉन्स्टेबल विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या सिर में 2 गोलियां लगने से हुई है जबकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इसे सोटे से की गई हत्या बताया। Post navigation नशा सप्लाई की सूचना देने वाले को पुलिस ने ट्विटर और व्हाट्सएप पर किया ब्लॉक, CM से शिकायत हुई तो किया अनब्लॉक कांग्रेस और खून की खेती, कंटीली धरती पर फूलों की खेती