– नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सीनियर टाऊन प्लानर आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला ने लगवाई वैक्सीन गुरूग्राम, 5 फरवरी। शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। इनमें अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, सीनियर टाऊन प्लानर आरके सिंह, संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष सिंगला शामिल हैं। पिछले 2 दिन में नगर निगम गुरूग्राम के 228 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने टीकाकरण करवाया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 5 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष कैंप लगवाए गए हैं। ये कैंप सैक्टर-27, सैक्टर-10ए, इस्लामपुर व सुखराली के सामुदायिक केन्द्रों सहित नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-34 स्थित कार्यालय में आयोजित किए गए। कैंपों में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहल करते हुए स्वयं कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। टीकाकरण करवाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित शिविरों में टीकाकरण करवाएं। नगर निगम गुरूग्राम के कर्मचारी फ्रंटलाईन कर्मचारियों की श्रेणी में आते हैं, इसलिए हमें प्राथमिकता मिल रही है। यदि कोई कर्मचारी यह मौका छोड़ता है, तो उसे 6 माह बाद वैक्सीन प्राप्त होगी, जो कि भारत सरकार द्वारा तय आयु वर्ग के अनुसार होगी। Post navigation अनाधिकृत विज्ञापन बोर्ड पर निगम कार्रवाई जारी कैंपेन आई केयर गुरुग्राम‘ के तहत 15 फरवरी से आँखों की दृष्टि की जाँच के लिए लगाए जायेंगे निशुल्क कैंप