–    निगम टीमों ने नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्रों में अनाधिकृत विज्ञापन के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
–    टाटा, महिन्द्रा, कॉन्सियंट, ग्लैक्सी मैगनम, अडानी बिल्डर, ब्रह्मा बिल्डर, एम्पीरिया, एम्मार,एआईपीएल, पारस, सिग्नेचर ग्लोबल, बिरला, अनन्तराज सहित कई नामचीन बिल्डरों के अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डों को हटाया गया

गुरूग्राम, 5 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग बोर्ड के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में शामिल हुए नए क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया।

सहायक अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में चले इस विशेष अभियान के तहत टाटा, महिन्द्रा, कॉन्सियंट, ग्लैक्सी मैगनम, अडानी बिल्डर, ब्रह्मा बिल्डर, एम्पीरिया, एम्मार, एआईपीएल, पारस, सिग्नेचर ग्लोबल, बिरला, अनन्तराज सहित कई नामचीन बिल्डरों के अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डों को हटाया गया। साथ ही विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों को कहा गया कि वे नगर निगम गुरूग्राम से स्वीकृति प्राप्त करने उपरान्त ही होर्डिंग बोर्ड लगा सकते हैं क्योंकि उक्त क्षेत्र नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में शामिल हो गए हैं। सरकार द्वारा निगम सीमा में होर्डिंग बोर्ड लगाने के लिए आऊटडोर विज्ञापन पॉलिसी बनाई हुई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा निगम सीमा में अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु सहायक अभियंता कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विज्ञापन विंग का गठन किया हुआ है। यह विंग समय-समय पर अनाधिकृत विज्ञापन बोर्डों को हटाने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं के चालान करने व उन पर मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई कर रही है। अनाधिकृत रूप से विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के खिलाफ डिफेसमैंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्रवाई करने हेतु पुलिस को शिकायत दी जाती है।

error: Content is protected !!