भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद पहुंचे बरवाला बरवाला: कपिल महता बरवाला: भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद आज महर्षि दधिचि परमार्थ ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज के आश्रम में पहुंचे। यहां पहुंचने पर आश्रम की ट्रस्टी डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज व ट्रस्ट के अनेक सदस्यों ने उनका पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रवि आजाद ने कहा कि आज मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं। जो मुझे महर्षि दधीचि आश्रम में आने का मौका मिला।हमारी आजादी के बाद में आज जो इतना बड़ा आंदोलन हैं। वह किसी ने पहले कभी नहीं देखा होगा सन 1988 में किसानों के नेतृत्व में जो आंदोलन हुआ था।वह आज समय समय पर यह आंदोलन चलते रहे। लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ कि सारे क्षेत्र की दीवारें गिर गई। कभी धर्म की तो कभी जाति की पहली बार आज हम अपने मुद्दों को लेकर के एक हुए हैं अगर जो यह तीन काले कानून अगर लागू हो गए तो किसान के साथ साथ में सभी जाति कर्मचारी हर वर्ग के लोग बर्बाद हो जाएंगे जो आज ₹25 किलो आटा खाने वाला व्यक्ति फिर सवा सौ रूपये किलो आटा खाएगा हमारे देश में कभी अनाज को तिजोरी में बंद नहीं किया गया। अनाज एक ऐसी चीज है जिसको कभी तिजोरी में बंद नहीं किया जा सकता।यह सरकार की साजिश है इसे तिजोरी में बंद करना हमने पिछली सरकारों को देखते हुए इस सरकार को वोट दिए और इस सरकार को खड़ा किया। लेकिन मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि आप सभी लोग जिस प्रकार से इस आंदोलन को लेकर जुटे हुए हैं। इससे यह स्पष्ट है कि इस आंदोलन से यह सरकार बौखला गई है। यह डरी हुई सरकार है और यह जनता को डराना चाहती है। कभी यह इंटरनेट बंद कर रही है। तो कभी पत्रकारों की गिरफ्तारियां कर रहे हैं। कभी आंदोलनकारी किसानों के ऊपर देशद्रोह के मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। विभिन्न धाराओं के तहत इसके साथ में बिजली पानी के कनेक्शन काट रहे हैं। कभी किले बिछाई जा रही हैं। दीवारें खड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक भी ऐसा हथकंडा नहीं छोड़ा। जो किसानों को बदनाम किया जा सके। जो इस आंदोलन को इतना कमजोर करें और जो आंदोलन को तोड़ने का काम करें। इस देश के साथ-साथ में हरियाणा की जनता ने भी सबके साथ में मिलकर के इतना भरपूर साथ दिया। जो हमारे खिलाफ यह साजिश कर रहे थे। वही साजिश इनके खिलाफ हुई है। आने वाली 6 फरवरी को हमारी संयुक्त किसान मोर्चा की जो कोर कमेटी है। वह कमेटी पूरे देश में सभी जगहों पर चक्का जाम करेंगी। बरवाला व हिसार की जनता में भी इस आंदोलन को लेकर के जबरदस्त उत्साह है। हम सभी स्टेट हाईवे नेशनल हाईवे इन सब को सुबह बारह बजे से लेकर तीन बजे तक 3 घंटे के लिए शांति प्रिया ढंग से जाम करेंगे और इस सरकार को यह निर्णय वापिस लेना पडेंगा । इस अवसर पर डॉ हर्ष मोहन भारद्वाज, नरसिंह सेलवाल,प्रदीप सिहाग, वीरेन्द्र गुप्ता, सुभाष शर्मा, सोनू, राजेश,बजरंग,रामकुमार, कपिल बूरा, अमित आदि अनेक लोग मौजूद थे। Post navigation गायन के बाद थियेटर से प्यार: डाॅ निधि चौधरी उकलाना और बरवाला तहसील के नेतृत्व में बाड्डोपट्टी टोल पर धरना जारी