राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति उकलाना और बरवाला तहसील के नेतृत्व में बाड्डोपट्टी टोल पर धरना जारी रहा, धरने की अध्यक्षता महिला किसान नेता पनमेश्वरी देवी राजली ने की।

बरवाला:कपिल महता

प्रेस को जारी बयान में रोहतास राजली ने कहा कि राष्ट्रीय सयुंक्त मोर्चा के आह्वान पर 6 फ़रवरी को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बाड्डोपट्टी टोल पर चक्का जाम का आयोजन करेंगे। जिसकी तैयारी में बरवाला और उकलाना- के तमाम गांवों में मुनादी करवाई जाएगी।बधावड़ के मजदूर और किसान बधावड़ रोड़ जाम करेंगे।

आज धरने पर अवतार सिंह भड़ाना अपने समर्थकों के साथ किसान आंदोलन को समर्थन करने के लिए पहुंचे। सफाई कर्मचारी यूनियन ब्लॉक बरवाला अपने पूरे दलबल के साथ समर्थन करने के लिए पहुंची।

सांस्कृतिक कलाकार लखमीचन्द राजली और उनकी टीम ने किसान मजदूरों का मनोरंजन करने के साथ होंसला बढ़ाए रखा।

आज धरने मे भ्याण खाप के प्रवक्ता बलवान सुंडा,राजू भगत सरसोद,मा.महेन्द्र सिंह पूनिया, रामनिवास बर्की खेड़ी ब्लाक समिति मेंबर,कृष्ण जेवरा, धर्मपाल बागड़ी, बलवान सिंह बुरा राजली, डॉक्टर मियां सिंह बिठमडा़, भूपसिंह,जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव सरदानन्द राजली, सुंदर बाड्डोपट्टी, नयागांव,सूरेश नम्बरदार पाबड़ा, बलजीत सिंह बुगाणा, भूपेंद्र गंगवा,सतबीर पूनिया, महेंद्र सिंह कोहली,श्रीराम सरपंच धान्शू, अशोक बधावड़, ईश्वर भजनी बधावड़ से दो ट्रैक्टर महिलाओं को लेकर,सतबीर बलौदा।

error: Content is protected !!