भिवानी/मुकेश वत्स फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के आरोपी की गिफ्तारी की मांग को लेकर बाबा नगर महम गेट निवासी भीम सैन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में पीडि़त ने बताया कि 7 अगस्त 2020 को मेरे व मेरी माता रामदुलारी के फर्जी हस्ताक्षर करके मेरे भाई ने एक फर्जी हस्ताक्षर करके वसीयत, पार्टनशीप डीड बनाकर उसको प्रयोग करके मेरी प्रोपर्टी हड़प ली। जिस पर पीडि़त ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। उपरोक्त एफआईआर में नम्बरदार ने अपनी अग्रीम जमानत एडीशनल जज की अदालत में लगाई थी। जिस पर अदालत ने फर्जी हस्ताक्षरों की एफएसएल मधुबन से जांच रिपोर्ट मंगवाई थी। जिसमें जांच रिपोर्ट अनुसार वसीयत व पार्टनशीप डीड पर हस्ताक्षर फर्जी पाए गए थे। पीडि़त ने जांच अधिकारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करके आरोपी को गिरफ्तार करने व जांच अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की। Post navigation एआईयूटीयूसी ने मजदूर-किसान विरोधी बिलों की प्रतियां जलाईं 6 मार्च के भारत बंद में प्रदेश के किसान भी लेंगे बढ़-चढकऱ भाग: जोगेन्द्र तालु